अनुमंडल लोक शिकायत निवारण के निर्देश पर कुंडली मार बैठे है अधिकारी

अनुमंडल लोक शिकायत निवारण के निर्देश पर कुंडली मार बैठे है अधिकारी
पिकअप पर पीडीएस का खाद्यान्न रखवाता दुकानदार

- वादी ने खटखटाया प्रथम अपीलीय प्राधिकार का दरवाजा

केटी न्यूज/सिमरी : अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के निर्देशों का पालन संबंधित अधिकारी नहीं कर रहे है। प्रखंड के काजीपुर पंचायत के चकनी खैरा गांव निवासी दीपक बिंद ने इससे असंतुष्ट हो अब प्रथम अपीलीय प्राधिकार जिला लोक शिकायत निवारण का दरवाजा खटखटाया है। मामाल उनके गांव के डीलर बिनोद चौधरी द्वारा प्रति यूनिट कम राशन देने, अधिक पैसा लेने तथा टोकने पर दुर्व्यवहार करने का है। बता दें कि इस मुद्दे पर दीपक ने अनुमंडल लोक शिकायत निवारण में परिवाद दाखिल किया था। जिसमें जांच के दौरान उनके द्वारा लगाए गए आरोपों की पुष्टि भी हुई थी। अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी ने उक्त दुकानदार की अनुज्ञप्ति रद्द करने का निर्देश दिया था। लेकिन अबतक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी है। अलबत्ता संबंधित अधिकारी कुंडली मार बैठे है। जिससे असंतुष्ट हो परिवादी ने अब प्रथम अपीलीय प्राधिकार का दरवाजा खटखटाया है। जिला अपीलीय प्राधिकार को दिए आवेदन में दीपक ने बताया है कि पीडीएस होल्डर बिनोद चौधरी काफी दबंग किस्म का आदमी है तथा दिनदहाड़े पिकअप पर पीडीएस का खाद्यान्न लाद उसकी कालाबाजारी करता है। दीपक ने साक्ष्य के तौर अपने पास एक वीडियो होने का दावा भी कर रहा है। वही उसने केशव टाइम्स को एक फोटो उपलब्ध कराया है जिसमें पिकअप पर खाद्यान्न लादा जा रहा है। हालांकि केशव टाइम्स इस तस्वीर की पुष्टि नहीं करता है। देखना है कि प्रथम अपीलीय प्राधिकारी द्वारा इस पर क्या निर्णय सुनाया जा रहा है। इधर उक्त डीलर के खिलाफ गांव के ही एक अन्य उपभोक्ता संजय बिंद ने भी अनुमंडल लोक शिकायत में ऐसा ही आरोप लगा परिवाद दर्ज कराया है।