पीसीसी रोड के उपर ही ढलाई किये जाने का लोगों ने किया विरोध

नगर परिषद द्वारा नगर सहित विस्तारित क्षेत्रों में दर्जनों स्थानों पर नाली, गली और पीसीसी रोड बनाने का काम लगा हुआ है। हर काम में नगरवासियों के द्वारा कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत नप को किया जा रहा है, लेकिन किसी कार्य की जांच-पड़ताल नहीं कर उसे ठंढे बस्ते में डाल दिया जाता है।

पीसीसी रोड के उपर ही ढलाई किये जाने का लोगों ने किया विरोध

केटी न्यूज/डुमरांव  

नगर परिषद द्वारा नगर सहित विस्तारित क्षेत्रों में दर्जनों स्थानों पर नाली, गली और पीसीसी रोड बनाने का काम लगा हुआ है। हर काम में नगरवासियों के द्वारा कार्य में अनियमितता बरतने की शिकायत नप को किया जा रहा है, लेकिन किसी कार्य की जांच-पड़ताल नहीं कर उसे ठंढे बस्ते में डाल दिया जाता है।

गुरूवार को नगर के मेढ़ू खां की गली के पास ही एक और गली है, जिसे कल्याण प्रसाद की गली के नाम से जाना जाता है। यह गली पहले से ही पीसीसी किया गया था, लेकिन गुरूवार को मोहल्लेवासियों के विरोध करने के बाद भी संवेदक के द्वारा फिर से ढलाई कर रोड पर रोड बना दिया गया। मोहल्लेवासी अधिवक्ता पवन कुमार, कन्हैया चौधरी सहित अन्य का कहना है

कि रोड एकदम सही था, लेकिन मना करने के बाद भी रोड पर ही रोड बना दिया। यह सरासर सरकारी राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है। नगर सहित विस्तारित क्षेत्रों में इसी तरह के दर्जनों कार्य नप के द्वारा कराए जा रहे हैं। लोगों ने इसकी जांच की मांग किया है।

लोगों का कहना है कि इस तरह का कार्य करना नप को भारी पड़ सकता है। लोग चुप नहीं बैठेंगे अधिकारी शिकायत नहीं सुनेंगे तो विभाग से लेकर मुख्यमंत्री तक जांच को लिखा जाएगा।