तीसरे दिन भी जारी रहा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन

तीसरे दिन भी जारी रहा शिक्षकों का अनिश्चितकालीन आमरण अनशन
आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक

- बिगड़ने लगी है आमरण अनषन पर बैठे शिक्षकों की तबीयत, अधिकारी मौन

केटी न्यूज/बक्सर : बकाया वेतन भुगतान समेत तीन सूत्री मांगों के समर्थन में शिक्षक संघर्ष मोर्चा बक्सर के तत्वावधान में शिक्षकों का आमरण अनशन सोमवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। पूरे दिन विभागीय अधिकारी उनसे वार्ता के लिए न तो खुद आए और न ही कोई आश्वासन हि दिया। इधर भूख हड़ताल पर बैठे शिक्षकों की हालत अब बिगड़ने लगी है। बता दें कि यह आमरण अनशन मुक्तेश्वर प्रसाद तथा एनआईओएस प्रशिक्षित शिक्षक कमलेश प्रसाद यादव के संयुक्त नेतृत्व में चल रहा है। जिसमें दर्जनों शिक्षक शामिल हो रहे है। भूख हड़ताल पर बैठे मुक्तेश्वर की तबीयत सोमवार को दोपहर बाद से बिगड़ने लगी थी। यही हाल अन्य शिक्षकों का भी था। लेकिन मेडिकल टीम द्वारा अनशनकारी शिक्षकों की सुध नहीं लिया गया।  इस दौरान अमितेश कुमार, ब्रजभूषण सिंह, जयप्रकाश शर्मा, धनजी सिंह, गुड्डू अंसारी आदि शिक्षक नेताओं ने कहा कि अगर अनशनकारी शिक्षकों के साथ कोई अनहोनी घटना घटती है तो यह जिम्मेवारी शिक्षा विभाग व स्थानीय प्रशासन की होगी। शिक्षक नेताओं ने कहा कि अधिकारियों द्वारा शिक्षकों के संवैधानिक व मानवाधिकार को हनन करने की साजिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मौके पर सरोज कुमार, अनिल कुमार सिंह, सुशील कुमार, गौतम कुमार सिंह, सुधीर कुमार पाठक, पुरुषोत्तम गुप्ता, गुड्डू मंसूरी, परवेज आलम, कमलेश प्रसाद यादव, विवेक मांझी, अमरेन्द्र कुमार सिंह, अत्रीमुनी प्रसाद, कुणाल किशोर, संजय कुमार, संतोष कुमार पांडेय, सीमा कुमारी, निशा रानी, पूजा कुमारी, रजनीश सिंह, वंदना कुमारी, सोनू कुमार, शैलेश यादव, शमशाद आलम, राजीव रंजन समेत अन्य उपस्थित थे।