जांच में लापरवाही बरतने पर डीपीओ माध्यमिक को शोकॉज जारी

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ नाजीश अली को शोकॉज जारी किया है। फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने में सहयोग करने वाले दोषी प्राचार्य को बचाने के लिए आरोप लगने के मामले में डीपीओ को शोकॉज किया गया है। साथ ही जांच के तथ्यों पर विपरित रिपोर्ट सामने आने पर डीईओ अमरेंद्र पांडेय ने शोकॉज किया है।

जांच में लापरवाही बरतने पर डीपीओ माध्यमिक को शोकॉज जारी

- नेनुआ मध्य विद्यालय में एसआई पूजा कुमारी के नाम पर फर्जी शिक्षिका 

केटी न्यूज/बक्सर

जिला शिक्षा पदाधिकारी ने माध्यमिक शिक्षा के डीपीओ नाजीश अली को शोकॉज जारी किया है। फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी करने में सहयोग करने वाले दोषी प्राचार्य को बचाने के लिए आरोप लगने के मामले में डीपीओ को शोकॉज किया गया है। साथ ही जांच के तथ्यों पर विपरित रिपोर्ट सामने आने पर डीईओ अमरेंद्र पांडेय ने शोकॉज किया है। 

जारी शोकॉज के अनुसार वास्तविक पूजा कुमारी के नाम पर दूसरी अभ्यर्थी नौकरी कर रही थी। नियुक्ति के दौरान प्रधानाध्यापक ने सर्टिफिकेट सहित अन्य दस्तावेजों की जांच नहीं की थी। इसके लिए वर्ष 2023 में तत्कालीन जिला शिक्षा पदाधिकारी ने डीपीओ (माध्यमिक) की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई थी। उस दौरान नाजीश अली मध्याह्न भोजन के डीपीओ के पद पर तैनात थे।

जांच टीम ने जो रिपोर्ट सौंपा था, उसमें सदस्य के रूप में नाजीश अली ने भी रिपोर्ट पर हस्ताक्षर किया था। दुबारा जांच डीपीओ माध्यमिक शिक्षा के पद पर तैनाती के बाद किया गया। जिनके द्धारा जांच रिपोर्ट में पूर्व के तथ्यों का वर्णन नहीं है। रिपोर्ट में अंतर आ रहा है। इससे डीपीओ की प्रधानाध्यापक से मिली भगत प्रतीत हो रही है। डीईओ ने इस संबंध में शोकॉज की मांग की है।

एमपी हाई स्कूल में कराया था नियोजन : 

बताया जाता है कि आरोपित शिक्षिका पूजा कुमारी ब्रह्मपुर प्रखंड के कांट गांव निवासी थी। जिन्होंने 2022 में शिक्षिका पद के लिए एमपी हाई स्कूल में अपना नियोजन कराया था। शिक्षिका पद पर योगदान से पूर्व उनका चयन बिहार पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर हो गया। ट्रेनिंग के बाद सीवान में पदस्थापना के बाद पूजा कुमारी अपना सर्टिफिकेट लेने बक्सर पहुंची।

जिस क्रम में उसे पता चला कि उसके कागज पर कोई अन्य महिला शिक्षिका की नौकरी कर रही है। विभाग से सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराया। जिसके बाद बात सामने आयी की पूजा कुमारी के सर्टिफिकेट पर रोहतास जिले की दिनारा थाना की बेबी कुमारी डुमरांव प्रखंड के नेनुआ मध्य विद्यालय में नौकरी कर रही है।

इस मामले में प्रधानाध्यापक ने फर्जी शिक्षिका बेबी कुमारी को बचाने का प्रयास किया। इस मामले में दोबारा जांच में डीपीओ नाजीश अली प्रधानाध्यापक की बचाव कर रहे है।