मुंगाव में मामूली विवाद में मारपीट, दो जख्मी

कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुंगाव गांव में मामूली विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें बाप-बेटे की जमकर पिटाई कर दी गई। इस संबंध में पीड़ित धीरज कुमार ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि वह अपने पिता के साथ खेत से घर लौट रहा था,

मुंगाव में मामूली विवाद में मारपीट, दो जख्मी

केटी न्यूज/डुमरांव 

कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुंगाव गांव में मामूली विवाद मारपीट में बदल गया, जिसमें बाप-बेटे की जमकर पिटाई कर दी गई। इस संबंध में पीड़ित धीरज कुमार ने पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है। पीड़ित ने थाने में दिए आवेदन में बताया कि वह अपने पिता के साथ खेत से घर लौट रहा था,

तभी रास्ते में गांव के ही पांच लोगों ने पहले गाली-गलौज शुरू कर दी और देखते ही देखते मारपीट पर उतर आए। लाठी-डंडे से की गई इस मारपीट में बाप-बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद दोनों को अनुमंडल अस्पताल डुमरांव में भर्ती कराया गया,

जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। कोरानसराय थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि पीड़ित के आवेदन पर पांच आरोपियों के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।