शहीदों को सम्मान और नगर विकास की योजनाओं पर जोर, चौसा नगर पंचायत बोर्ड बैठक में लिए गए कई अहम निर्णय
चौसा नगर पंचायत कार्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नपं अध्यक्ष किरण देवी ने की, जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार द्वारा किया गया। बैठक में नगर के सर्वांगीण विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।

केटी न्यूज/चौसा
चौसा नगर पंचायत कार्यालय स्थित सभागार भवन में शनिवार को नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता नपं अध्यक्ष किरण देवी ने की, जबकि संचालन कार्यपालक पदाधिकारी शुभम कुमार द्वारा किया गया। बैठक में नगर के सर्वांगीण विकास और नागरिक सुविधाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई।
बैठक का मुख्य फोकस नगर में जलजमाव की समस्या, सौंदर्यीकरण, रोशनी की व्यवस्था और शहीदों को सम्मान देने से जुड़े प्रस्तावों पर रहा। बरसात के मौसम में जलजमाव से प्रभावित क्षेत्रों में ईंट के टुकड़े और राबिश बिछाकर जल निकासी को आसान बनाने की योजना पर सहमति बनी।
बैठक में शहीद हवलदार सुनील सिंह यादव को श्रद्धांजलि स्वरूप कई योजनाएं पास की गईं। नगर पंचायत क्षेत्र के शेरशाह गढ़ में उनकी प्रतिमा स्थापित करने, यादव मोड़ के पास उनके नाम पर तोरण द्वार बनाने और यादव मोड़ से गढ़ तक की सड़क का नामकरण उनके नाम पर करने का प्रस्ताव पारित किया गया। यह निर्णय शहीदों के सम्मान और नगरवासियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए लिया गया।
इसके साथ ही वार्ड संख्या छह में एक शादी मंडप तथा सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की योजना को भी स्वीकृति दी गई, जिससे स्थानीय लोगों को सामाजिक व सांस्कृतिक आयोजनों के लिए स्थान उपलब्ध हो सकेगा।नपं क्षेत्र में रोशनी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यकता के अनुसार मिनी हाइमास्ट लाइट लगाने की अनुमति प्रदान की गई।
वहीं नगर पंचायत के छुटे हुए क्षेत्रों में 80 स्थानों पर तिरंगा लाइट लगाने का प्रस्ताव भी पास हुआ, जिससे शहर की सुंदरता और रात के समय की सुरक्षा दोनों सुनिश्चित हो सकेगी।बैठक में स्वच्छता पदाधिकारी हैदर अरसद नकवी, उपाध्यक्ष सरिता देवी, वार्ड पार्षदगण नयनतारा देवी, चंदन कुमार, आनंद कुमार रावत, पुष्पा देवी, छोटेलाल चौधरी, अंजू कुमारी और रिजवान खान समेत कई जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों ने नगर के विकास और शहीदों को सम्मान देने के प्रति अपनी एकजुटता दर्शाई।बैठक में लिए गए निर्णयों से स्पष्ट है कि चौसा नगर पंचायत अब न सिर्फ नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में कार्य कर रही है, बल्कि गौरवशाली शहादत को भी स्मृति में संरक्षित करने के लिए संकल्पबद्ध है।