बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, तटबंधों की निगरानी और कटाव रोकने के निर्देश

जिलाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह ने डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत बाढ़ प्रभावित अंचलों सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोईलवर तटबंध और बड़की नैनीजोर क्षेत्र में हो रहे गंगा नदी के कटाव का भी गहन अवलोकन किया।

बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण, तटबंधों की निगरानी और कटाव रोकने के निर्देश

-- गंगौली से जनेश्वर मिश्र सेतू के संपर्क पथ पर चढ़ा बाढ़ का पानी, जिलाधिकारी ने मार्ग पर परिचालन रोकने का दिया निर्देश

केटी न्यूज/डुमरांव

जिलाधिकारी डॉ. विद्यानन्द सिंह ने डुमरांव अनुमंडल अंतर्गत बाढ़ प्रभावित अंचलों सिमरी, चक्की और ब्रह्मपुर का दौरा कर स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोईलवर तटबंध और बड़की नैनीजोर क्षेत्र में हो रहे गंगा नदी के कटाव का भी गहन अवलोकन किया।

निरीक्षण के क्रम में यह पाया गया कि गंगौली के पास बांध और ज्ञानेश्वर मिश्र सेतु के बीच गंगा का पानी तेजी से फैल रहा है और आसपास के क्षेत्रों में प्रवेश कर चुका है। इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी को निर्देशित किया कि मौके पर निरीक्षण कर किसी भी प्रकार की दुर्घटना से बचाव के लिए आवश्यक कदम उठाएं और आवश्यकता होने पर आवागमन पर रोक लगाने की कार्रवाई करें।

वहीं, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल बक्सर को पूरे तटबंध क्षेत्र की चौबीसों घंटे निगरानी सुनिश्चित करने और सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने का सख्त निर्देश दिया गया। बडकी नैनीजोर के कटाव स्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी ने अभियंताओं की टीम के साथ स्थल का निरीक्षण किया और मुख्य अभियंता से वार्ता कर शीघ्र कटाव रोकने हेतु कारगर कदम उठाने को कहा।

इस दौरान कटाव प्रभावित क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों से भी जिलाधिकारी ने संवाद किया और विभागीय स्तर पर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि बाढ़ से बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा सामग्री का भंडारण किया जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए सतत निगरानी रखी जाए।

निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता बक्सर, अनुमंडल पदाधिकारी डुमरांव राकेश कुमार, जिला परिषद अध्यक्ष, संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।