जिला कल्याण पदाधिकारी ने किया निर्माणाधीन अतिपिछड़ा छात्रावास का निरीक्षण
जिला कल्याण पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने शनिवार को डुमरांव प्रखंड के अदफा में निर्माणाधीन पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कन्या $2 आवासीय विद्यालय तथा महदह बक्सर में निर्माणाधीन डॉ. भीमराव अम्बेडकर $2 आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।
केटी न्यूज/बक्सर
जिला कल्याण पदाधिकारी अरविन्द कुमार ने शनिवार को डुमरांव प्रखंड के अदफा में निर्माणाधीन पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कन्या $2 आवासीय विद्यालय तथा महदह बक्सर में निर्माणाधीन डॉ. भीमराव अम्बेडकर $2 आवासीय विद्यालय का निरीक्षण किया।
जिला कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि अदफा में 47.47 करोड़ रूपये की लागत से 52 बेड वाला पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कन्या $2 आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन है। इसका निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जिले के सभी पिछड़ा एवं अति पिछड़ा समुदाय की बच्चियां लाभान्वित होगी। वर्ग छह से 12 तक की पढ़ाई आवासीय विद्यालय के तर्ज पर होगी।
जिसमें आवास, भोजन एवं अन्य सुविधाएं सरकार द्वारा मुहैया कराई जायेगी। छात्राओं को पोशाक, किताब हेतु राशि डीबीटी के माध्यम से दी जायेगी। वर्तमान में अस्थाई रूप से यह विद्यालय महदह के अति पिछड़ा आवासीय कन्या छात्रावास में संचालित है। जिसमें केवल वर्ग छह से वर्ग नौ तक वर्ग संचालित हो रहा है। लेकिन, सत्र 2025-26 से वर्ग छह से वर्ग 10 तक का नामांकन लिया जाना है।
उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के उत्थान के लिए महदह में 720 बेड का डॉ. भीमराव अम्बेडकर आवासीय विद्यालय निर्माणाधीन है। इसमें वर्ग एक से 12 तक के अनुसूचित जाति एवं जनजाति के छात्र-छात्राओं के लिए नामांकन की सुविधा होगी। इसमें आवास, भोजन, ड्रेस आदि की सुविधा निःशुल्क रहेगी।