आईईएसएम बक्सर की मासिक बैठक में उमड़ा पूर्व सैनिकों का जनसैलाब
बक्सर जिले में रविवार 9 को इंडियन एक्स-सर्विसमैन मूवमेंट (आई ई एस एम) की मासिक बैठक सैनिक कार्यालय, माँ मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आईईएसएम बक्सर के जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया।

— 200 से अधिक पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं ने लिया हिस्सा, 80 का भरा गया जीवन प्रमाण पत्र
केटी न्यूज/बक्सर।
बक्सर जिले में रविवार 9 को इंडियन एक्स-सर्विसमैन मूवमेंट (आई ई एस एम) की मासिक बैठक सैनिक कार्यालय, माँ मुंडेश्वरी अस्पताल परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता आईईएसएम बक्सर के जिलाध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने किया।बैठक में जिले के सभी प्रखंडों से लगभग 200 पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं ने भाग लिया। इस दौरान संगठन की एकता, सैनिक कल्याण योजनाओं और विभिन्न सुविधाओं पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक के मुख्य अतिथि आईईएसएम बक्सर के चेयरमैन डॉ. मेजर पी. के. पांडेय ने कहा कि पूर्व सैनिक समाज की अमूल्य धरोहर हैं। उन्होंने सैनिकों से एकजुटता बनाए रखने और संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। अध्यक्ष सूबेदार हरेंद्र तिवारी ने कहा कि सरकार द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक सदस्य तक पहुंचनी चाहिए ताकि कोई भी लाभ से वंचित न रहे।

उपाध्यक्ष सूबेदार विद्या सागर चौबे ने संगठन विस्तार पर बल देते हुए कहा कि “एक सैनिक, पाँच सैनिकों को जोड़े”— इसी संकल्प के साथ सभी को कार्य करना होगा। उन्होंने बताया कि हर सदस्य को मीटिंग और समारोहों में नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करनी चाहिए।

उपाध्यक्ष लेफ्टिनेंट आर. बी. ओझा ने जिन पूर्व सैनिकों का ईसीएचएस कार्ड अब तक नहीं बना है, उन्हें शीघ्र आवेदन करने की सलाह दी। वहीं, जिला महासचिव कैप्टन श्रीनिवास सिंह ने आईटीआर फाइल करने की समयसीमा का पालन करने की अपील की। चौगाई प्रखंड अध्यक्ष कैप्टन कन्हैया पंडित ने सभी सैनिकों से अपने दस्तावेजों डिस्चार्ज बुक, पीपीओ, आधार, पैन कार्ड औरबैंक पासबुक की जानकारी की जांच कर त्रुटियां होने पर सुधार कराने का अनुरोध किया।

पूर्व सैनिकों की सुविधा के लिए बैठक स्थल पर जीवन प्रमाण पत्र हेतु पांच काउंटर लगाए गए, जहां लगभग 80 पूर्व सैनिकों और वीरांगनाओं के जीवन प्रमाण पत्र भरे गए। इस पहल से उपस्थित सैनिकों में काफी उत्साह देखने को मिला।बैठक के दौरान चक्की लक्ष्मण डेरा निवासी पूर्व सैनिक नायक श्रीमन्नारायण सिंह यादव के निधन पर दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। वे सीआईएसएफ में कार्यरत थे, जिनके सम्मान में सीआईएसएफ टीम ने शस्त्र झुकाकर अंतिम विदाई दी।इस मौके पर 20 नए सैनिकों ने आईईएसएम बक्सर की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान के साथ बैठक का समापन किया गया।

अवसर पर कैप्टन बी. एन. पांडेय (सभापति), लेफ्टिनेंट आर. बी. ओझा, कैप्टन श्रीनिवास सिंह, सूबेदार मेजर आर. बी. सिंह, पेटी ऑफिसर सुरेन्द्र सिंह, सूबेदार जयेंद्र सिंह, कैप्टन कन्हैया पंडित, सूबेदार मेजर द्वारिका पांडेय, नायब सूबेदार कामख्या पांडेय, सूबेदार सुदामा प्रसाद, सूबेदार ईश्वर दयाल सिंह, सूबेदार जंगबहादुर सिंह, महिला प्रकोष्ठ उपाध्यक्ष उर्मिला देवी, बीमला देवी, कलावती देवी, सुशीला देवी, माया देवी समेत सैकड़ों पूर्व सैनिक और वीरांगनाएं मौजूद थीं।
