नावानगर में आयोजित हुआ रोजगार मेला, 207 को मिला नियुक्ति पत्र
नावानगर प्रखंड प्रांगण में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत शनिवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया।
केटी न्यूज/नावानगर
नावानगर प्रखंड प्रांगण में दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत शनिवार को रोजगार सह मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया गया। रोजगार मेला का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख नावानगर अंकित कुमार यदुवंशी, प्रखंड विकास पदाधिकारी नावानगर, डीपीएम जीविका बक्सर, सीएलएफ जीविका, मुखिया आथर, मुखिया अतिमी आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
रोजगार मेला में युवाओं के नियोजन के लिए एसआईएस सिक्यूरिटी लिमिटेड, अरविंद मिल्स शिवशक्ति बायोटेक, एडवांटेज इंडिया, कॉलोरास जर्सी, जोमैटो, क्ीवीज क्रैप टाटा ग्रुप, हेल्थ केयर, गोकुलदास एक्सपोर्ट, ओमकार मैनपॉवर, फीन इंडिया सहित 13 कम्पनियां शामिल हुई।
रोजगार मेला में नियोजन हेतु सैकड़ों की संख्या में युवक-युवती पहुंचे। मेले में कुल 1680 युवक-युवतियों ने अपना निबंधन कराया। 207 युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया गया एवं 306 अभ्यर्थियों को कंपनी द्वारा काउंसलिंग कर नियुक्ति पत्र दिया जायेगा। 344 बच्चों को रोजगार जीविका के माध्यम से दिया जा चुका है।
बक्सर जिला से जीविका के माध्यम से चयनित अभ्यर्थी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय कंपनियों में नौकरी कर रहे हैं। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जीविका के जिला तथा प्रखंड के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।
अतिथियो ने अपने संबोधन में जीविका की उपलब्धी की सराहना किया। कार्यक्रम का समापन प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक नावानगर के द्वारा अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापन के साथ किया गया।