आईईएसएम की मासिक बैठक में सैनिकों ने दिखाई एकजुटता, समाज व राष्ट्रहित में कार्य का लिया संकल्प

राजपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को इंडियन एक्स-सर्विसमैन मूवमेंट (आईईएसएम) की मासिक बैठक उत्साहपूर्वक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रजीत सिंह ने की, जबकि संचालन का दायित्व जिला उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे ने निभाया। बैठक का उद्देश्य पूर्व सैनिकों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाना, समाज में उनकी भूमिका को मजबूत बनाना और सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस रणनीति तय करना रहा।

आईईएसएम की मासिक बैठक में सैनिकों ने दिखाई एकजुटता, समाज व राष्ट्रहित में कार्य का लिया संकल्प

-- मुख्य अतिथि राजपुर थानाध्यक्ष ने कहा संगठन बना रहा है सेवा और सहयोग की मिसाल

केटी न्यूज/राजपुर

राजपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय परिसर में रविवार को इंडियन एक्स-सर्विसमैन मूवमेंट (आईईएसएम) की मासिक बैठक उत्साहपूर्वक आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता चन्द्रजीत सिंह ने की, जबकि संचालन का दायित्व जिला उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे ने निभाया। बैठक का उद्देश्य पूर्व सैनिकों के बीच आपसी समन्वय बढ़ाना, समाज में उनकी भूमिका को मजबूत बनाना और सैनिकों की समस्याओं के समाधान के लिए ठोस रणनीति तय करना रहा।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजपुर थानाध्यक्ष निवास कुमार का अंगवस्त्र एवं फूलमाला से सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आईईएसएम संगठन अपने आप में एक मिशाल है, जिसने सेवा निवृत्ति के बाद भी समाज व राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका बनाए रखी है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के किसी भी सैनिक की समस्या का समाधान प्राथमिकता से किया जा रहा है, जो काफी सराहनीय कार्य है।

विशिष्ट अतिथि अपर थानाध्यक्ष शिवकुमार मंडल ने संगठन की सराहना करते हुए कहा कि समाज में शांति व्यवस्था और विकास कायम रखने के लिए पुलिस और पूर्व सैनिकों के बीच तालमेल बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा, “आपने देश की सीमाओं पर बाहरी दुश्मनों से लड़ाई लड़ी, अब हम सब मिलकर अपने क्षेत्र की समस्याओं से लड़ेंगे। बैठक में एसआई मनीषा कुमारी ने कहा कि पूर्व सैनिकों का समाज के विकास में अमूल्य योगदान है। उनके अनुभव और अनुशासन से समाज में समझ और एकता का वातावरण बनता है।

आईईएसएम जिला उपाध्यक्ष विद्यासागर चौबे ने बताया कि संगठन पिछले दो वर्षों से सैनिकों की समस्याओं के समाधान में लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि विगत लोकसभा चुनाव के दौरान संगठन ने जिलेभर में प्रशासन के साथ मिलकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी विधानसभा चुनाव में भी संगठन लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त करने के लिए हर संभव सहयोग करेगा।

बैठक के दौरान उन सैनिकों को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने हाल के ऑपरेशन सिंदूर में सक्रिय भूमिका निभाई थी। वक्ताओं ने एक सुर में कहा कि सेना के जवान हमेशा राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहते हैं और सेवानिवृत्ति के बाद भी समाजहित के हर मिशन में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए तैयार हैं।

कार्यक्रम में सूबेदार मेजर आर.बी. सिंह, कैप्टन श्रीनिवास सिंह, नायब सूबेदार रामनाथ सिंह, पेटी ऑफिसर सुरेंद्र सिंह, डायरेक्टर हाकिम प्रसाद, महिला अध्यक्ष संगीता देवी, शिवमुनि राय, परमेश्वर सिंह, वशिष्ठमुनि राम, सीताराम साह, कन्हैयालाल और सोमनाथ शर्मा सहित बड़ी संख्या में पूर्व सैनिक एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।