राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने पेश किया पांच साल का रिपोर्ट कार्ड, बोले “जनसेवा ही मेरा लक्ष्य”
इटाढ़ी बाजार स्थित एक निजी कॉम्प्लेक्स में रविवार को राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वनाथ राम ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच प्रस्तुत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समर्थक और महागठबंधन के नेता मौजूद रहे।

-- इटाढ़ी बाजार में समर्थकों की मौजूदगी में विधायक ने गिनाईं उपलब्धियां, कहा कि धनसोई को प्रखंड बनाना अब भी प्राथमिकता
केटी न्यूज/राजपुर
इटाढ़ी बाजार स्थित एक निजी कॉम्प्लेक्स में रविवार को राजपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक विश्वनाथ राम ने अपने पांच वर्षों के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच प्रस्तुत किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक, समर्थक और महागठबंधन के नेता मौजूद रहे।
विधायक ने कहा कि उन्होंने जनता के भरोसे पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास किया है और क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए लगातार कार्य किया है। विधायक ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में किसानों को सिंचाई की कोई दिक्कत नहीं हुई। क्षेत्र के अंतिम छोर तक पानी पहुंचाने की व्यवस्था की गई। उन्होंने कहा कि बिजली व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए 500 से अधिक ट्रांसफार्मर बदले गए और 278 सड़कों का निर्माण कराया गया।
शिक्षा के क्षेत्र में योगदान गिनाते हुए विधायक ने बताया कि खीरी गांव में मदरसा स्कूल का निर्माण कार्य जारी है। सभी उच्च विद्यालयों में पुस्तकालय के लिए 350 बुकसेफ उपलब्ध कराए गए हैं, जबकि कई स्कूलों में नए बेंच-डेस्क भी लगाए गए हैं।स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर उन्होंने कहा कि क्षेत्र में 16 हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर खोले गए हैं। साथ ही, विधानसभा में प्रत्येक परिवार को 200 यूनिट मुफ्त बिजली देने की मांग को उन्होंने मजबूती से रखा।
-- जनता की समस्याओं के समाधान में सक्रियता
विधायक ने बताया कि उनके हस्तक्षेप से अब तक 20 हजार से अधिक लोगों की व्यक्तिगत समस्याओं का समाधान किया गया और करीब 200 परिवारों को दो करोड़ रुपये से अधिक की आर्थिक सहायता प्रदान की गई। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा में उनकी उपस्थिति 98 प्रतिशत रही है, जो जनता के मुद्दों के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
-- अधूरे काम होंगे पूरे, धनसोई को प्रखंड बनाना प्राथमिकता
उन्होंने कहा कि तीन वर्षों में अधिकांश गांवों को पक्की सड़कों से जोड़ा गया है, लेकिन धनसोई को प्रखंड बनाने का मुद्दा अब तक अधूरा है। इस विषय को उन्होंने सदन में सात बार उठाया, किंतु सफलता नहीं मिली। उन्होंने पूर्व विधायक पर तंज कसते हुए कहा कि मंत्री रहते उन्होंने क्षेत्र के विकास की उपेक्षा की।
विधायक ने कहा कि राजपुर को विकास के मामले में एक अलग पहचान दिलाना उनका लक्ष्य है। राजपुर में मेडिकल कॉलेज की स्थापना और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में नियमित चिकित्सकीय व्यवस्था बहाल करने की दिशा में प्रयास जारी है। इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि सुदर्शन सिंह, पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह, संतोष सिंह, सुरेंद्र कुशवाहा, अनु राय, मुन्ना राम, अवध बिहारी यादव, मनीष कुशवाहा समेत कई स्थानीय नेता व ग्रामीण उपस्थित रहे।