मोदी कैबिनेट के मंत्रियों को दी बधाई

मोदी कैबिनेट के मंत्रियों को दी बधाई

केटी न्यूज/बक्सर

मोदी 3-0 के शपथ ग्रहण के बाद बिहार भाजपा के प्रदेश महामंत्री सह बक्सर संसदीय क्षेत्र से प्रत्याशी रहे मिथिलेश तिवारी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा सहित एनडीए के सभी मंत्रियों एवं बिहार से एनडीए के सभी मंत्रियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं है।

श्री तिवारी ने कहा कि मोदी के तीसरे शासन काल में केंद्र सरकार और मजबूती से कार्य करेगी और भारत पूरे विश्व के टॉप 3 देशों की बराबरी करेगा। उन्होंनेे कहा मोदी के नए मंत्रिमंडल का जोश हाई है, जो विकसित भारत में अहम योगदान देगा। उन्होंने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अब इंडी गठबंधन की हवा भारत की जनता ने निकाल दिया है।

मोदी को भारत की जनता के तरफ से तीसरी बार जनादेश देकर प्रधानमंत्री बनने का अवसर देना कहीं ना कहीं यह साबित करता है कि भारत की जनता को औरों की अपेक्षा मोदी जी पर ज्यादा भरोसा है इसलिए भारत की जनता मजबूती से मोदी जी के साथ खड़ी है।