महाराजा चन्द्र विजय सिंह ने मिथलेश तिवारी को दिया आर्शीवाद, मिलने पहुंचे थे राजस्व मंत्री दिलीप जयसवाल

महाराजा चन्द्र विजय सिंह ने मिथलेश तिवारी को दिया आर्शीवाद, मिलने पहुंचे थे राजस्व मंत्री दिलीप जयसवाल

केटी न्यूज/बक्सर

 गुरूवार को बिहार सरकार के राजस्व मंत्री दीलीप कुमार जयसवाल, एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी व भाजपा नेता विजय मिश्रा मुलकात करने पहुंचे। बैठक में महाराजा चन्द्र विजय सिंह के अलावे उनके पुत्र राजनिति अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले डुमरांव विधान सभा से निर्दलीय प्रत्याशी रहे महराज शिवांग विजय सिंह मौजूद रहे। लगभग 30 मिनट तक चली बैठक चली। महाराजा चन्द्र विजय सिंह ने कहा कि मेरी व शिवांग जी तबियत खराब होने के कारण कहीं जाना संभव नही हो पा रहा है। हमशे मिलने पहुचे थे राजस्व मंत्री दीलीप कुमार जयसवाल, एनडीए प्रत्याशी मिथलेश तिवारी व भाजपा नेता विजय मिश्रा कई तरह की बातें हुई। उन्होंने आर्शीवाद मांगा और मैंने उन्हें दिया।