डुमरांव से एनडीए समर्थित प्रत्याशी राहुल सिंह के पिता सत्येंद्र को मिले थे विस चुनाव में चार हजार वोट
डुमरांव से एनडीए समर्थित प्रत्याशी धरौली गांव निवासी राहुल सिंह का राजनीति से पुराना नाता रहा है। इनके पिता सत्येंद्र कुमार ब्रहापुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके है। वर्ष 2010 के हुए विधानसभा चुनाव में सत्येंद्र कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना भाग्य आजमाया था।

केटी न्यूज/डुमरांव।
डुमरांव से एनडीए समर्थित प्रत्याशी धरौली गांव निवासी राहुल सिंह का राजनीति से पुराना नाता रहा है। इनके पिता सत्येंद्र कुमार ब्रहापुर विधानसभा से चुनाव लड़ चुके है। वर्ष 2010 के हुए विधानसभा चुनाव में सत्येंद्र कुमार ने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपना भाग्य आजमाया था। इस चुनाव में इन्हें महज 4 हजार 7 सौ 35 वोट मिले थे। यह पांचवें स्थान पर रहे थे। सत्येंद्र सिंह को कुल्हाड़ी छाप मिला था।
अब बेटे को तीर छाप मिला है। इस चुनाव अजीत चौधरी के विजयी रथ को दिलमणी देवी रोकने में सफल रही थी। इसके बाद राहुल सिंह के परिवार के सदस्यों ने दिल्ली की राजनीति में भाग्य आजमाना शुरू किया। पिछले वर्ष दिल्ली विधानसभा में हुए चुनाव में इनके चचेरे भाई पंकज सिंह को सफलता मिली थी। इसके बाद राहुल सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के वकालत के साथ-साथ डुमरांव की राजनीति में भी पैर पसारना शुरू किया। राजनीतिक गलियारें में इस बात की चर्चा थी कि राहुल सिंह ने जेडीयू की सदस्यता ग्रहण नहीं की है। हालांकि सिबंल मिलते ही पार्टी के सभी कोरम पूरा हो गए है।