डुमरांव महाराजा की प्रतिमा के सवाल पर आनंद मोहन के सामने ही भिंड़े उनके समर्थक

डुमरांव महाराजा की प्रतिमा के सवाल पर आनंद मोहन के सामने ही भिंड़े उनके समर्थक

केटी न्यूज/बक्सर

रविवार को बिहार के चर्चित नेता व पूर्व सांसद आनंद मोहन सिंह के सम्मान समारोह में उनके समर्थकों के दो गुट आपस में भिंड़ गए। इस दौरान हाथापाई भी हुई। जबकि आनंद मोहन व उनकी पत्नी लवली आनंद मंच पर ही बैठे थे। लोगों द्वारा उन्हें समझाने का प्रयास किया जा रहा था, लेकिन वे तबतक शांत नहीं हुए जबतक मीडियाकर्मियों ने उनका वीडियो बनाना शुरू नहीं किया। बहरहाल मीडिया का कैमरा चमकते ही उनका आक्रोश ठंडा पड़ गया। जानकारी के अनुसार सम्मान समारोह के दौरान एक

वक्ता डुमरांव अनुमंडल कार्यालय परिसर में महाराजा बहादूर कमल सिंह की प्रतिमा का अनावरण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करवाने की गुहार आनंद मोहन से लगा रहे थे। इसी दौरान मंच के सामने बैठे किसी ने कहा दिया कि इस मुद्दे को यहां उठाने से बेहतर है कि आपके गांव के ही जदयू के पूर्व अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह है उनके सामने उठाया जाए। इस बात का विरोध उसके बगल में बैठे दूसरे व्यक्ति ने किया। इसी बात को ले दोनों के बीच हाथापाई तक हो गई। वही आनंद मोहन व लवली आनंद इस दौरान मंच से ही यह तमाशा देख रहे थे।