आभूषण व्यवसायी लूटकांड में दो हिरासत में, शीघ्र होगा खुलासा

आभूषण व्यवसायी लूटकांड में दो हिरासत में, शीघ्र होगा खुलासा

केटी न्यूज/नावानगर

शुक्रवार की देर शाम सोनवर्षा ओपी थाना क्षेत्र के टिकपोखर गांव के पास हुए आभूषण व्यवसायी राजन कुमार उर्फ गोल्टू सोनार से हुए एक लाख नगद तथा चांदी लूटकांड के उदभेदन के करीब पुलिस पहुंच गई है। पुलिस सूत्रों की मानें तो लूटकांड में संलिप्त दो लूटेरों को पुलिस हिरासत में ले चुकी है। उनसे पूछताछ कर उनके अन्य साथियों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है। हालांकि इस मामले में पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है। सूत्रों का कहना है कि पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए ही

अब तक इसकी जानकारी किसी को नहीं दे रही है। बता दें कि शुक्रवार को सोनवर्षा से अपनी दुकान बंद कर एनएच 319 के रास्ते बाइक से अपने गांव जा रहे आभूषण व्यवसायी गोल्टू से बाइक सवार लूटेरों ने हथियार के बल पर एक लाख रूपए नगद तथा कुछ पुराने चांदी के आभूषण लूट लिए थे। इस घटना को पुलिस ने चुनौती के रूप में लिया था तथा भोजपुर पुलिस के सहयोग से लूटेरों की धरपकड़ का अभियान शुरू किया था। जानकारों की मानें तो वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान तथा मोबाईल सर्विलांस के आधार पर पुलिस लूटेरों तक पहुंच सकी है।