चौसा पवार प्लांट में लगी आग, करोड़ों की संपति जली जांच में जुटे अधिकारी

चौसा पवार प्लांट में लगी आग, करोड़ों की संपति जली जांच में जुटे अधिकारी
Logo

_ मध्य रात्रि की है घटना, 4 घंटे की मशक्कत के बाद पाया गया आग पर काबू

केटी न्यूज/ चौसा

चौसा में निर्माणाधीन 1320 मेगा वाट थर्मल पावर प्लांट परिसर में सोमवार की मध्य रात्रि अचानक आग लगने से करोड़ों की संपत्ति जल गई है। आग लगी कि यह घटना पावर प्लांट के निर्माण में लगे एल एंड टी कंपनी के दो गोदामों में लगी है। गोदामों से अचानक आग की लपटे उठता देख थर्मल पावर प्लांट के कर्मियों में मध्य रात्रि में भगदड़ मच गई थी। वरीय अधिकारियों को सूचना देने के साथ ही तत्काल फायर विभाग को जानकारी दी गई। मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियों ने सुबह होने के पहले आग पर काबू पा लिया था। हालाकि इस घटना के बाद कंपनी का कोई अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं है। आगलगी के कारणों का पता नहीं चल सका है।

अनुमान लगाया जा रहा है कि तीन से चार करोड़ की संपत्ति जली है। जानकारों का कहना है कि आग लगी कि यह घटना एलएनटी के गोदाम संख्या 3 और 4 में हुई है। कंपनी सूत्रों की माने तो इस घटना की जांच करवाई जाएगी। आग लगे कि इस घटना में स्टोर रूम में रखे इलेक्ट्रॉनिक मोटर, बैटरी सहित कई अन्य सामान जले हैं। वैसे आशंका यह भी जताई जा रही है कि आकाशीय बिजली गिरने से भी स्टोर रूम में आग लगी होगी। गौरतलब है कि सोमवार की रात मौसम अचानक खराब हो गया था तथा कई जगह पर आकाशीय बिजली गिरी थी। जानकारों का कहना है कि इस घटना के बाद कंपनी के अधिकारी आगलगी के कारण का पता लगाने तथा नुकसान का जायजा लेने में जुट गए हैं।