तालाब में डूबने से युवक की मौत, गांव में पसरा मातम
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय युवक मुन्ना चौधरी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब पांच बजे उस समय हुआ जब वह शौच के लिए घर से निकला था। मुन्ना के घर के पीछे ही तालाब स्थित है, जहां पैर फिसलने से उसके गिरने की आशंका जताई जा रही है।

केटी न्यूज/डुमरांव
नया भोजपुर थाना क्षेत्र के पुराना भोजपुर गांव में रविवार की सुबह एक दर्दनाक हादसे में 32 वर्षीय युवक मुन्ना चौधरी की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हादसा सुबह करीब पांच बजे उस समय हुआ जब वह शौच के लिए घर से निकला था। मुन्ना के घर के पीछे ही तालाब स्थित है, जहां पैर फिसलने से उसके गिरने की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों के अनुसार, मुन्ना चौधरी सुबह रोज की तरह शौच के लिए निकला था, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई। इसी बीच किसी ग्रामीण ने तालाब के किनारे उसके चप्पल और गमछा को देखा। शक होने पर इसकी सूचना चौकीदार के माध्यम से नया भोजपुर थाना को दी गई।
सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष सुमन कुमार के नेतृत्व में पुलिस दल मौके पर पहुंचा और स्थानीय गोताखोरों की मदद से शव की खोजबीन शुरू की गई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद मुन्ना का शव तालाब से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान स्वर्गीय रामराज चौधरी के पुत्र के रूप में हुई है। शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
मां, पत्नी और अन्य स्वजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री भी है।मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पूरा गांव गमगीन माहौल में डूब गया। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जांच में हादसे का कारण पैर फिसलना प्रतीत होता है,
हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। इस हादसे ने गांव में शोक की लहर दौड़ा दी है। जवान बेटे की असमय मौत से पूरा परिवार सदमे में है।