नावानगर में तीन बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत, दो जख्मी

नावानगर में तीन बाइक की टक्कर में एक युवक की दर्दनाक मौत, दो जख्मी

- दुघर्टना सिकरिया नहर मार्ग पर वैना पुल के पास हुई

केटी न्यूज़/ नावानगर 

स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकरिया नहर मार्ग पर वैना पुल के पास तीन बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत हो गई। वही दो युवक जख्मी हो गए हैं। मृतक मणियां गांव निवासी 27 वर्षीय राकेश कुमार बताया जाता है। इधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना शुक्रवार को साढ़े ग्यारह बजे की है। इधर जख्मी दोनों युवक की पहचान नहीं हो सकी है। चूंकि घटना के बाद दोनों जख्मी युवक इलाज के लिए कहीं चले गए हैं। हालांकि लोगों के अनुसार दोनों जख्मी बाली एवं चनवथ गांव के बताए जाते है। बताया जाता है कि मृतक बाइक पर सवार होकर अपने गांव से सिकरिया नहर मार्ग से केसठ तरफ जा रहा था। जबकि विपरित दिशा से दो बाइक चालक तेज गति से आ रहे थे। तभी उक्त स्थान पर अनियंत्रित होकर दो बाइक में टक्कर हो गई। तभी तीसरी बाइक भी अनियंत्रित होकर टकरा गई। जिससे राकेश कुमार को सर के पीछे हिस्सा में गंभीर चोट लगने से मौत हो गई।   इस संबंध में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए बक्सर भेज दिया गया है। दो अन्य जख्मी की खोजबीन की जा रही है।