तालाब में डूबने से किशोरी की मौत, अगले दिन उतराया मिला शव
कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुगाव की है घटना
केटी न्यूज/डुमरांव
कोरानसराय थाना क्षेत्र के मुंगाव गांव में तालाब में डूबने से एक किशोरी की मौत हो गई है। घटना बुधवार शाम की है। गुरूवार को सुबह तालाब में उसका शव उतराया मिला। तब जाकर परिजनों को इसकी जानकारी मिली कि डूबने से उसकी मौत हो गई है। हालांकि इसके पहले पूरी रात परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।
सूचना मिलते ही कोरानसराय पुलिस शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दी। मृतका कमलेश यादव की 16 वर्षीय पुत्री पुष्पा कुमारी है। जानकारी के अनुसार वह बुधवार की शाम गांव के दक्षिण बधार स्थित योगीवीर बाबा के पास एक खेत में धान की रोपनी कर
रही थी। उसके पास में ही एक तालाब है। आशंका जताई जा रही है कि हाथ मुंह धोने के दौरान वह पैर फिसलने से वह तालाब में गिर गई होगी। वही जब वह शाम तक घर नहीं आई तो परिजन उसकी खोजबीन शुरू कर दिए थे। पूरी रात परिजनों तथा ग्रामीणों द्वारा खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका था। वही सुबह में जब ग्रामीण शौच के लिए तालाब की तरफ गए तो उसमें एक
किशोरी का शव उपलाया देख गांव में इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही किशोरी के परिजन भी वहां पहुंचे तथा शव की शिनाख्त कर रोने विलखने लगे। इस घटना के बाद पीड़ित परिवार में कोहराम मच गया है। थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि शव का पोस्टामर्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में यूडी केस दर्ज कर जांच की जा रही है।