निकाय चुनाव: 11 बजे तक डुमरांव में 23.5 व इटाढ़ी में 35.24 प्रतिशत हुआ मतदान

निकाय चुनाव: 11 बजे तक डुमरांव में 23.5 व इटाढ़ी में 35.24 प्रतिशत हुआ मतदान

- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच डाले जा रहे थे वोट, उत्साहित नजर आए मतदाता

केटी न्यूज/डुमरांव

शुक्रवार को डुमरांव नगर परिषद व इटाढ़ी नगर पंचायत में तीन पदों के लिए चुनाव जारी हैं। सुबह 11 बजे तक डुमरांव नगर परिषद में जहा 23.5 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया था, वही इटाढ़ी में कुल 35.24 प्रतिशत मतदान हुआ था। सुबह से ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सभी मतदान केन्द्रों पर मत डाले जा रहे थे। डुमरांव में निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ कुमार पंकज व एसडीपीओ अफाक अंसारी सभी बूथों पर जा जाकर मतदान की स्थिति का जायजा ले रहे थे।

इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था तथा मतदाताओं की पहचान को भी परखा जा रहा था। इतना ही नहीं मोटर साइकिलों पर सवार पुलिसकर्मी पूरे नगर परिषद क्षेत्र का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे थे। सभी मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगाए गए थे। मतदान से पहले मतदाताओं का बायोमेट्रिक से तस्दीक की जा रही थी। कई जगहों पर तेज धूप के बावजूद लंबी लाईन देखी गई। पहले चार घंटे में ही मतदान के अच्छे प्रतिशत तथा शांतिपूर्ण मतदान से प्रशासनिक महकमा खुश नजर आ रहा था।