नीतीश कुमार का शासन सामाजिक न्याय और विकास का बेहतरीन मॉडल - अंजुम आरा

जनता दल यूनाइटेड के बक्सर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा डुमरांव सर्किट हाउस में एक दिवसीय अल्पसंख्यक संवाद बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किए गए कार्यों को नई मिसाल बताया।

नीतीश कुमार का शासन सामाजिक न्याय और विकास का बेहतरीन मॉडल - अंजुम आरा

-- नीतीश सरकार की अल्पसंख्यक हितैषी नीतियां बनीं चर्चा का केंद्र

-- जदयू द्वारा आयोजित किया गया अल्पसंख्यक संवाद

केटी न्यूज/डुमरांव

जनता दल यूनाइटेड के बक्सर जिला अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ द्वारा डुमरांव सर्किट हाउस में एक दिवसीय अल्पसंख्यक संवाद बैठक आयोजित की गई, जिसमें पार्टी नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा अल्पसंख्यक समुदाय के लिए किए गए कार्यों को नई मिसाल बताया।

बैठक की अध्यक्षता वक्फ बोर्ड अध्यक्ष सोहराब कुरैशी और संचालन जदयू जिला अध्यक्ष सिराज इदरीसी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी प्रवक्ता अंजुम आरा, पूर्व विधायक मो. शरफुद्दीन, मो. शौकत अली, रजिया कामिल अंसारी, डॉ. अब्दुल रशीद हाशमी और मो. अब्दुल बाकी शामिल हुए।

पूर्व प्रत्याशी अंजुम आरा ने कहा कि नीतीश कुमार का शासन सामाजिक न्याय और विकास का बेहतरीन मॉडल है। अल्पसंख्यक छात्रवृत्ति, हुनर योजना, मदरसा आधुनिकीकरण और आवासीय विद्यालय जैसी योजनाएं जमीनी स्तर पर क्रियान्वित की गई हैं।

वहीं पूर्व विधायक मो. शरफुद्दीन ने कब्रिस्तानों की घेराबंदी को ऐतिहासिक कदम बताया, जिससे सांप्रदायिक तनाव में कमी आई है। उन्होंने बताया कि अब तक आठ हजार से अधिक संवेदनशील कब्रिस्तानों की घेराबंदी पूरी हो चुकी है।

मो. शौकत अली ने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण बजट 2004-05 में महज 3.53 करोड़ था, जो 2024-25 में बढ़कर 1004 करोड़ से अधिक हो गया है। वहीं रजिया कामिल अंसारी ने महिलाओं को स्वरोजगार और यूपीएससी व बीपीएससी में प्रोत्साहन देने वाली योजनाओं की जानकारी दी।

डॉ. हाशमी ने मदरसों के आधुनिकीकरण पर प्रकाश डालते हुए बताया कि राज्य निधि से मदरसों में मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जा रही है। कार्यक्रम में वक्ताओं ने लालू-राबड़ी शासनकाल में हुए दंगों की तुलना में नीतीश शासन को शांति व विकास का प्रतीक बताया।

जनाब सेराज अंसारी ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में सांप्रदायिक सौहार्द्र की मिसाल कायम हुई है। कार्यक्रम में धीरज प्रजापति ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मौके पर जदयू के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।