नगर निकाय चुनाव: नामांकन के चौथे दिन उप मुख्य पार्षद के 3 व पार्षद के 34 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

नगर निकाय चुनाव: नामांकन के चौथे दिन उप मुख्य पार्षद के 3 व पार्षद के 34 प्रत्याशियों ने किया नामांकन

- कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच पूरे दिन नामजदगी का पर्चा भरते रहे प्रत्याशी

- एसडीएम एसडीपीओ ने संयुक्त प्रेस ब्रिफ कर दिया घटना की जानकारी

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव नगर परिषद चुनाव में इस बार प्रत्याशियों की रिकार्ड संख्या देखने को मिल सकती है। नामांकन के चौथे दिन इस बानगी देखने को भी मिली। शनिवार को उप मुख्य पार्षद के तीन तथा पार्षद के 34 समेत कुल 37 प्रत्याशियों ने नामजदगी का पर्चा भरा है। इसके ही अब पार्षद पद के प्रत्याशियों की संख्या 55 हो गई है। हालांकि चौथे दिन भी मुख्य पार्षद पद के प्रत्याशियों का खाता नहीं खुल सका है। जानकारों की मानें तो 16 व 17 मई को ही सबसे अधिक संख्या में प्रत्याशी नामांकन करेंगे।

जानकार के अनुसार शनिवार को नामांकन करने वाले उपमुख्य पार्षद पद के प्रत्याशियों में अब्दूल खालिक, मो फिरोज व धीरज कुमार तथा पार्षद पद के लिए वार्ड 1 से गुड्डु सिंह, सत्येन्द्र सिंह, वार्ड 2 से प्रमिला देवी, मीरा देवी, 4 से अनिरूद्ध कुमार, सत्यनारायण ठाकुर, वार्ड 5 से जितेन्द्र कुमार वार्ड 6 से कमालुद्दीन खां, 7 से उषा देवी, 9 से राधिका देवी, 11 से ओमप्रकाश कुमार, 12 से पवन गोंड, 13 से रूबी देवी, नेहा कुमारी, तारामुनी देवी, इसराइल खां, ओमप्रकाश, सुरेश राम, राजकुमार, 15 से निराशा देवी, अमृता कुमारी, 16 से अनिल राय, 19 से श्याम कुमार, 20 असलम अंसारी, 21 से नसीम अंसारी, 23 से निजामुद्दीन, 25 से अनिल कुमार, खुशीचंद सिंह, 27 से अनिता देवी 28 से रीमा देवी, 32 से संध्या देवी, 33 से अनुराधा कुमारी 34 से सुमन देवी तथा वार्ड 35 से रेणु देवी ने नामजदगी के पर्चा दाखिल किए है। इस दौरान अनुमंडल कार्यालय परिसर में सुरक्षा के चाक चौबंद व्यवस्था किए गए थे। नामांकन के दौरान सिर्फ प्रत्याशियों व उनके समर्थक तथा प्रस्तावक को ही अंदर जाने दिया जा रहा था।

एसडीएम व एसडीपीओ ने किया संयुक्त प्रेस ब्रिफिंग

शनिवार को एसडीओ कुमार पंकज व एसडीपीओ अफाक अंसारी ने संयुक्त रूप से प्रेस ब्रिफ कर प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों को आदर्श आचार संहिता का पाठ पढ़ाया तथा इसका पालने करने को कहा। एसडीएम ने कहा कि आदर्श आचार संहिता उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। एसडीएम ने बताया कि निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय से 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू हैं।

इसके अंदर किसी भी तरह का वाहन लेकर आने पर रोक लगाई गई है। एसडीएम ने कहा कि नामांकन फार्म भरने के बाद प्रत्याशी जुलूश, चुनावी सभा तथा कार्यालय खोल सकते है। उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों को नामांकन फार्म भरने के दौरान एक बुकलेट दिया गया है। जिसमें आदर्श आचार संहिता का उल्लेख किया गया है। वही एसडीपीओ ने कहा कि पुलिस चुनाव को लेकर अलर्ट पर है। उन्होंने प्रत्याशियों तथा उनके समर्थकों के साथ ही आम जनता से शांतिपूर्ण व निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। एसडीपीओ ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों तथा उपद्रव करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।