डुमरांव में नाबालिग किशोर की शादी की सूचना पर पहुंची पुलिस, भागे आरोपी
- झांसे में ले किशोर की कराई जा रही थी शादी, मां की शिकायत पर पहुंची पुलिस तो भाग खड़े हुए कन्या पक्ष वाले
केटी न्यूज/डुमरांव
शनिवार को शहर के एक निजी होटल में एक नाबालिग जोड़े के शादी की सूचना पर पुलिस ने एक होटल में छापेमारी की। लेकिन पुलिस के पहंचने के पहले ही कन्या पक्ष वाले फरार हो गए थे। पुलिस को शिकायत किसी और नेे नहीं बल्कि खुद किशोर की मां ने ही की थी और आरोप लगाया कि लड़की पक्ष वाले जबरन उसके नाबालिग बेटे की शादी करा रहे हैं। शिकायतकर्ता पूनम देवी पति मनोज कुमार नया भोजपुर ओपी थाना क्षेत्र के नवाडेरा गांव की रहने वाली है।
उसने पुलिस को बताया है कि उसके 17 वर्षीय बेटे मोहित कुमार सिंह की शादी चक्की भोला डेरा के घु्रव यादव, उनकी पत्नी तथा संजय यादव आदि बहला फुसलाकर धु्रव यादव की बेटी से करा रहे है। शादी समारोह स्टेशन के पास स्थित एक होटल में चल रहा था। इस सूचना पर पुलिस तत्काल वहा पहुंची। लेकिन तबतक शादी समारोह संपन्न कर लड़की पक्ष वाले वहा से जा चुके थे। डुमरांव एसडीपीओ अफाक अंसारी ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि बाल विवाह अपराध है। इसमें शामिल लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।