अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ ग्रामीणों ने निकाला आक्रोश मार्च

अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ ग्रामीणों ने निकाला आक्रोश मार्च

- उमस भरी गर्मी के बीच अनियमित बिजली से लोगों में कंपनी के अधिकारी के प्रति व्याप्त है आक्रोश, व्यवसाय प्रभावित 

- आक्रोशित लोगों ने 18 घंटे बिजली आपूर्ति की कर रहे थे मांग

केटी न्यूज/नावानगर 

रामपुर फीडर से अनियमित बिजली आपूर्ति को लेकर सोमवार को सोनवर्षा के ग्रामीणों एवं व्यवसायियों का गुस्सा फूट उठा। जिसको लेकर बिजली कंपनी के विरुद्ध लोग आक्रोशित हो उठे। साथ ही बिजली आपूर्ति की व्यवस्था चरमराता देख सैकड़ों की संख्या में व्यवसायी एवं ग्रामीणों ने एकजुट होकर कंपनी के विरुद्ध आक्रोश मार्च निकाला। ग्रामीण हाथों में तख्तियां लेकर कंपनी के लचर व्यवस्था के विरोध में नारे लगा रहे थे। सभी की एक ही मांग थी, जब हम समय पर बिल का भुगतान करते हैं,

तो है हमे नियमित बिजली दे। आक्रोशित लोग सरकार के वादे के अनुसार 18 घंटे बिजली की मांग कर रहे थे। ग्रामीणों ने कहा कि अनियमित बिजली आपूर्ति के खिलाफ उनकी विरोध प्रदर्शन तब तक जारी रहेगा जब तक नियमित बिजली आपूर्ति नहीं हो जाती। बता दें कि रामपुर पावर सब स्टेशन से केसठ प्रखंड के तीन पंचायतों सहित नावानगर प्रखंड के सोनवर्षा गांव, बाजार, वैना, गिरधर बरांव पंचायत में बिजली की आपूर्ति होती है। विगत एक सप्ताह से इन सभी पंचायतों सहित सोनवर्षा बाजार में बिजली की आपूर्ति चरमरा गई है। सोनवर्षा के मंटू पटेल, मृत्युंजय ओझा, कलामुद्दीन उर्फ बकत ने बताया कि जब से सोनवर्षा बाजार को रामपुर पावर सब स्टेशन से जोड़ा गया है

तभी से बिजली आपूर्ति अनियमित हो गया है। जिला पार्षद राजू यादव ने बताया कि विगत एक सप्ताह से तो बिजली अभाव में लोगों की जिंदगी नर्क बनकर रह गई है। सबसे ज्यादा परेशानी पेयजल को लेकर है। बिजली की कमी के कारण उमस भरी गर्मी में लोग काफी परेशान हैं। आक्रोश मार्च निकाल रहे लोगों का कहना था कि यदि कंपनी के अधिकारी शीघ्र आपूर्ति दुरूस्त नहीं करते है तथा क्षेत्र में 18 घंटे बिजली आपूर्ति नहीं होती है तो जल्दी ही उग्र आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों ने चक्का जाम करने की चेतावनी भी दी है।