सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश, तोड़ी गई सिकठी काली मंदिर में स्थापित देवी की पिंडिया

सौहार्द्र बिगाड़ने की साजिश, तोड़ी गई सिकठी काली मंदिर में स्थापित देवी की पिंडिया
मंदिर के बाहर उमड़ी ग्रामीणों की भीड़

-ग्रामीणों की शिकायत पर चार को हिरासत में ले पूछताछ कर रही है पुलिस

केटी न्यूज। चौसा ( बक्सर )

नवरात्र के पवित्र महीने में असमाजिक तत्व अपनी शरारतों से बाज नहीं आ रहे है। असामाजिक तत्वों ने धनसोई थाना क्षेत्र के सिकठी गांव के  काली मंदिर में स्थापित देवी की पिंडियों को तोड़ सौहार्द बिगाड़ने की गहरी साजिश की है। घटना गुरुवार रात की है। सुबह मैं जब श्रद्धालु पूजा पाठ करने पहुंचे और देवी की पिंडियो के साथ ही मंदिर परिषद तथा उसके बाहर स्थापित अन्य देवियों के स्थल को टूटा फूटा देख आक्रोशित हो गए। जंगल की आग की तरह यह खबर पूरे गांव में फैल गई। देखते ही देखते वहां सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए। ग्रामीणों ने इसकी सूचना धनसोई थाने की पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कमलनयन पांडेय सदल बल वहां पहुंचे तथा मामले की जांच शुरू कर दिए। सूत्रों का कहना है कि इस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें 2 दिन पहले हुई एक घटना के बारे में भी जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस तेवर चढ़ गए। जाहिर है पुलिस भी यह समझ चुकी थी कि यहां जानबूझकर सौहार्द बिगाड़ने की साजिश की गई है।

इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संदेह के आधार पर 4 लोगों को हिरासत में ले लिया। इधर मंदिर के पुजारी तथा ग्रामीणों ने अज्ञात शरारती तत्व पर स्थानीय थाने में मामला भी दर्ज करा दिया। नवरात्र में काली मंदिर में कोई तोड़फोड़ तथा पिंडियों को क्षतिग्रस्त करने की घटना से ग्रामीण काफी आहत है। ग्रामीणों ने आरोपियों को चिन्हित कर उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की है। गौरतलब है कि पिछले महीना डुमरांव थाना क्षेत्र के पीड़िया गांव में भी ऐसे ही घटना हुई थी। यहां भी गांव से बाहर स्थापित मां काली मंदिर के पिंडियों के साथ हनुमान जी की मूर्ति को क्षतिग्रस्त किया गया था। थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने कहा कि पुलिस इस मामले को काफी गंभीरता से ले रही है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को हिरासत में ले पूछताछ किया जा रहा है। सौहार्द बिगाड़ने वालों तथा नफरत फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील भी की।