बक्सर को जाम से नहीं मिला निजात, डुमरांव में दो घंटे तक फंसे रहे स्थानीय विधायक

- बक्सर गोलंबर से डुमरांव तक एक लेन में खड़ी रही ट्रकें, दूसरे लेन में रेंगते रहे वाहन
- डुमरांव में पूरे दिन लगा रहा महाजाम, घंटो परेशान हुए यात्री व स्कूली बच्चें
- विष्णु मंदिर त्रिमुहानी से कृषि कॉलेज मोड़ तक पूरे दिन बाधित होते रहा परिचालन, लिंक रोड भी हुआ बाधित
केटी न्यूज/बक्सर/डुमरांव
महाकुंभ समाप्त होने के बाद भी बक्सर को जाम से मुक्ति नहीं मिल पाई है। गुरूवार को भी पूरे दिन जिले के विभिन्न मार्गों पर जाम लगा रहा। इस दौरान वहानों चालकों से लेकर आम यात्रियों तथा स्कूली छात्रों को खासी फजीहत झेलनी पड़ी। इस जाम से निजात दिलाने में स्थानीय प्रशासन बेबस नजर आया। जिस कारण लोगों को पूरे दिन परेशान होना पड़ा।
जानकारी के अनुसार एनएच 922 पर एक बक्सर से ब्रह्मपुर तक एक लेन में पूरे दिन सैकड़ो की संख्या में ट्रक खड़ा रही। वहीं, डुमरांव बिक्रमगंज पथ के अलावे चौसा मार्ग पर भी सड़क का एक हिस्सा ट्रकों के कारण जाम रहा।यूपी प्रशासन के लापरवाह रवैये के कारण ट्रकों का परिचालन शुरू नहीं होने से इस जाम का निजात दिलाने का कोई उपाय नहीं सूझ रहा था।
हालांकि, बक्सर के शहरी क्षेत्र में इस जाम को कोई विशेष असर नहीं पड़ा। गोलंबर के बाद के बाद शहर में जाम की नौबत नहीं आई। बावजूद शहरवासियों को इस जाम से परेशान होना पड़ा।
डुमरांव में लगा रहा महाजाम
गुरूवार को पूरे दिन डुमरांव में महाजाम लगा रहा। इस दौरान मुख्य पथ स्टेशन रोड में एक तरफ ट्रक खड़े थे तो बाकी की सड़क से ही दोनों तरफ के वाहन गुजर रहे थे। जिस कारण जाम की समस्या गंभीर हो गई थी।
इस दौरान प्रखंड कार्यालय के पास कुछ देर तक पुलिस टीम ने जाम में फंसे वाहनों को निकालने का प्रयास किया, लेकिन ट्रकों का परिचालन शुरू नहीं होने से पुलिस को जाम हटाने में सफलता नहीं मिल सकी। इसके बाद प्रशासन बेफिक्र हो गया। जिसका नतीजा रहा कि सुबह से शाम तक जाम लगा रहा।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की रात से ही यूपी प्रशासन द्वारा ट्रकों समेत भारी वाहनों के प्रवेश को रोक दिया गया है, जिस कारण वीर कुंवर सिंह सेतु से होकर गुजरने वाले वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लग गया था, यहीं कारण है कि एनएच 922 पर बक्सर से ब्रह्मपुर तक एक लेन में तथा डुमरांव बिक्रमगंज पथ पर पश्चिमी रेलवे क्रासिंग से कोरानसराय तक सड़क के एक तरफ ट्रकों की लाइन लग गई थी।
पूरे दिन रेंगते रहे वाहन, परेशान दिखे यात्री
गुरूवार को ट्रकों का परिचालन ठप होने से सबसे अधिक जाम का दंश डुमरांव शहर को भुगतना पड़ा। खासकर विष्णुमंदिर त्रिमुहानी से लेकर राज हाई स्कूल तक पूरे दिन जाम लगा रहा, इस दौरान वाहन रेंगते रहे। कई यात्री को जाम से परेशान हो अपने निर्धारित वाहन को छोड़ पैदल ही रेलवे स्टेशन या शहर की तरफ जाते दिखे।
इस दौरान यात्री व्यवस्था को कोसते नजर आ रहे थे। लोगों का कहना था कि आए दिन जाम लग रहा है, बावजूद प्रशासन इसका स्थानीय समाधान नहीं निकाल पा रहा है। यात्रियों ने कहा कि जाम के कारण अक्सर उन्हें अपने गंतव्य तक पहुंचने में परेशान होना पड़ता है।
लिंक रोड में भी लगा रहा जाम
मुख्य पथ में भयंकर जाम से बचने के लिए दुपहिया तथा छोटे वाहन चालक पूर्वी रेलवे क्रॉसिंग से बड़ाबाग पथ व सुप्रभात पथ से होकर शहर में जा रहे थे। इसके अलावे राजवाहा मार्ग से भी वाहन चालक गुजरते रहे। मुख्य पथ पर पूरे दिन जाम लगने से लिंक रोड पर भी इसका असर पड़ा तथा कई बार बड़ा बाग पथ, जंगलीनाथ शिव मंदिर पथ तथा डुमरांव व भोजपुर राजवाहा मार्ग पर जाम लगते रहा। इस दौरान कही भी पुलिस प्रशासन नजर नहीं आया।
प्रशासन के लिए चुनौती बना ध्वस्त हुई टैªफिक व्यवस्था को पटरी पर लाना
बता दें कि वीर कुंवर सिंह सेतु से होकर हर दिन बालू लदे हजारों वाहन बक्सर से यूपी की सीमा में प्रवेश करते है। इधर पिछले कुछ महीने से यूपी सरकार बिना स्थानीय प्रशासन को सूचना दिए अचानक नो इंट्री लागू कर दे रहा है, जिस कारण बिहार में जाम का दंश झेलना पड़ रहा है।
यूपी प्रशासन के सहयोग के बिना बक्सर में जाम का स्थायी समाधान निकालना जिला प्रशासन के लिए टेढ़ी खीर साबित हो रहा है। आलम यह है कि आए दिन बक्सर में जाम का दंश झेलना पड़ रहा है, जबकि ट्रकों के कारण ध्वस्त हुई जिले की टैªफिक व्यवस्था को पटरी पर लाना प्रशासन के लिए चुनौती बना रहा।
जाम में दो घंटे तक फंसे रहे डुमरांव विधायक
शहर में लगने वाले जाम से आम से लेकर खास तक सभी परेशान हो गए है। गुरूवार को डुमरांव में जाम के दौरान खुद डुमरांव विधायक डॉ. अजित कुमार सिंह दो घंटे तक फंसे रहे। इस दौरान उन्हें भी हर दिन आम जनता को होने वाली परेशानियों से रूबरू होना पड़ा। डुमरांव विधायक ने कहा कि जाम से निजात दिलाने के लिए मैने सदन में बाईपास सड़क निर्माण का मुद्दा उठाया था। बाईपास निर्माण अभी प्रक्रियाधीन है। जिला प्रशासन से बात कर इस समस्या के स्थायी समाधान का प्रयास किया जाएगा।
बयान
यूपी प्रशासन के अड़ियल रवैये के कारण डुमरांव तथा बक्सर में जाम लग रहा है। यूपी प्रशासन से बार-बार वार्ता कर नो-इंट्री की पूर्व जानकारी देने की बात कही गई है। फिलहाल शहरी क्षेत्र में सड़क के एक साइड में खड़े होने वाले ट्रकों को शहर से बाहर खड़ा कराने का प्रयास किया जाएगा। जल्दी ही इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा। - राकेश कुमार सिंह, एसडीएम, डुमरांव