महरौरा में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंचे बिजली कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ा, जान बचाकर भागे कर्मी
- बोले जेई जल्दी ही प्लान बना ग्रामीणों के साथ किया जाएगा बैठक, ग्रामीणों का आरोप स्मार्ट मीटर लगा आर्थिक दोहन करना चाहती है कंपनी
केटी न्यूज/डुमरांव
शनिवार को स्थानीय थाना क्षेत्र के महरौरा गांव में स्मार्ट मीटर लगाने पहुंच बिजली कंपनी के कर्मियों को ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। ग्रामीणों के भारी विरोध के चलते मीटर लगाने जाने वाले कर्मियों को जान बचाकर भागना पड़ा। ग्रामीण के उग्र रूख अख्तियार करने के पहले बिजली कंपनी के कर्मियों ने एक उपभोक्ता के दरवाजे पर स्मार्ट मीटर लगा भी दिया था। लेकिन, ग्रामीणों के भारी विरोध के कारण कर्मियों को उक्त मीटर भी उखाड़ना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे महरौरा गांव में बिजली कंपनी की टीम स्मार्ट मीटर लगाने पहुंची थी। हालांकि उनके साथ कोई अधिकारी नहीं था। कर्मियों ने ग्रामीण ललन चौधरी के दरवाजे पर अभी स्मार्ट मीटर लगाया ही था कि ग्रामीण एकजुट हो उनके इस कार्य का विरोध करने लगे।
अचानक दर्जनों की संख्या में ग्रामीणों ने बिजली कंपनी के कर्मियों को चारों तरफ से घेर लिया और कहा कि स्मार्ट मीटर के बहाने कंपनी को आर्थिक शोषण नहीं करने दिया जाएगा। जिसके बाद टीम को लगाया मीटर भी उखाड़ बैरंग लौटना पड़़ा। हालांकि, इस संबंध में बिजली कंपनी की टीम द्वारा
थाने में शिकायत दर्ज कराए जाने की जानकारी नहीं मिली है। हालांकि बिजली कंपनी ने इस घटना की पुष्टि की है और बताया है कि ग्रामीणों के विरोध के कारण महरौरा में स्मार्ट मीटर नहीं लगाया जा सका है।
कहते है जेई
ग्रामीणों में स्मार्ट मीटर को लेकर भ्रम उत्पन्न हो गया है। जल्दी ही उनके साथ अधिकारियों की टीम बैठक कर उन्हें स्मार्ट मीटर के संबंध में फैलाई गई भ्रांतियों को दूर किया जाएगा। - शैलेश कुमार, जेई, चौगाई प्रशाखा