आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी की मौत, मचा हड़कंप

आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी की मौत, मचा हड़कंप

केटी न्यूज/बक्सर  

शनिवार की दोपहर जिले के धनसोइ-इटाढ़ी क्षेत्र में अचानक से भारी गरज व आकाशीय बिजली की कड़क के साथ जमकर बारिस हुई। लगभग आधे घण्टे हुए बारिस से गर्मी व तपन से लोग राहत महशुस करने लगे। वही आकाशीय बिजली गिरने से धनसोइ थाना क्षेत्र के चचारिया गांव में एक किशोरी की मौत भी हो गई।

विगत दो-तीन सप्ताह से लू व तपन चल रही थी। ठीक पांच दिन पहले पुरवा हवा से तापमान कम हुआ, तपन से थोड़ी राहत मिली। इसी बीच शनिवार की दोपहर बाद जिले के धनसोइ व सटे इटाढ़ी क्षेत्रों में अचानक से आंधी, भारी गरज व बिजली की कड़क के साथ आधे घण्टे जमकर बारीस शुरू हो गई। जिससे गर्मी से लोग राहत के सांस लिए। वही, इस बिजली से थाना क्षेत्र के चचारिया गांव में आम चुनने बगीचे की ओर गई गांव के ददन चौधरी की 12 वर्षीय पुत्री निशु कुमारी आकाशीय बिजली की चपेट में आ गई।

जिससे उसकी मौत हो गई। बारिस खत्म होने के बाद ढूढने पहुचे परिजन बगीचे से उसका शव उठा कर लाये। इस घटना से गांव में मातम का माहौल हो गया। इस घटना की खबर पा सीओ डा शोभा कुमारी व राजस्व कर्मी द्वारा जायजा लिया गया।  साथ ही राजस्व कर्मी को रिपोर्ट तैयार कर शव को पोस्टमार्टम कराने को कहा गया। ताकि पीड़ित परिवार को आपदा कोष से मिलने वाले चार लाख का मुआवजा दिया जा सके।