आस्था के मार्ग में गंदगी व कीचड़ से श्रद्धालुओं में आक्रोश

भरियार गांव के काली मंदिर के रास्ते में कीचड़ पसरा है। मंदिर के मार्ग में कीचड़ व गंदगी से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करा पड़ रहा है। जिस कारण श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश है।

आस्था के मार्ग में गंदगी व कीचड़ से श्रद्धालुओं में आक्रोश

- भरियार काली मंदिर के रास्ते में पसरा है कीचड़

केटी न्यूज/चक्की

भरियार गांव के काली मंदिर के रास्ते में कीचड़ पसरा है। मंदिर के मार्ग में कीचड़ व गंदगी से मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करा पड़ रहा है। जिस कारण श्रद्धालुओं में गहरा आक्रोश है। 

मंदिर के मुख्य मार्ग पर गंदगी और जलजमाव से श्रद्धालुओं को भारी परेशानी हो रही है। ग्रामीण अनिल प्रसाद, जोगेश कुमार, अमन चौधरी और जितेंद्र कुमार ने बताया कि इस गंदगी के कारण पूजा के लिए मंदिर जाते समय श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।

मां काली मंदिर निर्माण समिति, भरियार के सदस्यों ने आसपास के लोगों से अपील किया है कि वे अपने घर का पानी सीधे रास्ते पर न गिराएं और समस्या को नियंत्रित करने के लिए सोखता का उपयोग करें। समिति ने जनप्रतिनिधियों से इस समस्या को सुलझाने की दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया है।

भरियार चौक से शनिचरा बाबा मंदिर तक का रास्ता भी इस समस्या से प्रभावित है। इसके अलावा, तिवारी टोला का पानी भरियार स्कूल के पास जमा हो जाता है, जिससे राहगीरों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। समिति ने मांग की है कि गंदगी और जलजमाव की समस्या के समाधान के लिए ठोस उपाय किए जाएं।