सिविल सर्जन ने सारथी रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
मिशन परिवार विकास अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का संचालन किया किया जा रहा है। जिसके माध्यम से लोगों को बढ़ती जनसंख्या व परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से सिविल सर्जन ने सारथी रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
- मिशन परिवार विकास अंतर्गत जागरूकता बढ़ाएगा सारथी रथ
- 18 से 30 नवंबर तक जिले में मनाया जाएगा परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा
केटी न्यूज/बक्सर
मिशन परिवार विकास अंतर्गत जिले के सभी प्रखंडों में परिवार नियोजन पखवाड़ा कार्यक्रम का संचालन किया किया जा रहा है। जिसके माध्यम से लोगों को बढ़ती जनसंख्या व परिवार नियोजन के प्रति जागरूक किया जा रहा है। इस क्रम में सिविल सर्जन कार्यालय परिसर से सिविल सर्जन ने सारथी रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।
मौके पर सिविल सर्जन अरूण कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि तेजी से बढ़ती हुई जनसंख्या के कारण आज हमारे सामने कई चुनौतियां खड़ी हैं। जिनमें संसाधनों की कमी, पर्यावरण का क्षरण, बुनियादी ढांचे पर बढ़ता दबाव, बेरोज़गारी व गरीबी, स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा जैसी सार्वजनिक सेवाओं पर दबाव शामिल हैं। उन्होंने जिले के सभी लोगों से इस पर विचार करते हुए जनसंख्या स्थिरीकरण में जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए सिविल सर्जन ने संबंधित स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मियों को दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने पुरूष नसबंदी को लेकर जोर दिया। ताकि अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी सुनिश्चित किया जा सके। इसके साथ ही प्रत्येक प्रखंड में सभी पंचायत प्रतिनिधियों को पुरुष नसबंदी पखवाड़ा में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेरित करने की अपील की गई। प्रखंडों में ग्रामीण चिकित्सकों से पुरुष नसबंदी के लाभार्थियों को उत्प्रेरित करने में सहयोग करने को लेकर भी अपील किया गया। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग में क्षेत्र स्तर पर कार्य करने वाले प्रत्येक मानव संसाधन यथा आरबीएसके, सीएचओ, एएनएम इत्यादि को प्रति व्यक्ति अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी का लक्ष्य निर्धारित करने को लेकर निर्देशित किया गया।
अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी करने का रखा गया लक्ष्य
मौके पर डीपीएम मनीष कुमार ने बताया कि जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा के तहत जिले में 18 से 30 नवंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा का आयोजन किया जाना है। इस दौरान सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में इच्छुक लाभार्थियों को अभियान चलाकर उनकी इच्छा अनुसार गर्भनिरोधक सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। साथ ही, इच्छुक महिलाओं का बंध्याकरण करते हुए परिवार नियोजन में पुरुषों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर जोर देते हुए अधिक से अधिक पुरुष नसबंदी करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने बताया कि सारथी रथ गांव-गांव में जाकर जन जागरण का कार्य करेगा। पखवाड़ा के अवसर पर सारथी रथ प्रत्येक प्रखंड में चलाया जाएगा।
रथ को विशेष रूप से प्रभावशाली बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक उसके ऊपर आशा कार्यकर्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। ताकि योग्य दंपतियों खासकर पुरुषों को परिवार नियोजन के लिए प्रोत्साहित किया जा सके। साथ ही जो लाभार्थी परिवार नियोजन की अस्थाई विधियों यथा गर्भनिरोधक गोलियां, कंडोम इत्यादि अपनाने के लिए इच्छुक हैं उन्हें हाथों-हाथ सुविधा प्रदान की जा सके। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव, डीपीएम मनीष कुमार, डीसीएम हिमांशु कुमार सिंह, सदर बीएचएम प्रिंस कुमार सिंह, आशा कार्यकर्ता के साथ ही अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी मौजूद रहे।