स्वतंत्रता दिवस पर मिठाई नहीं मिलने से नराज बच्चों ने शिक्षक को घेरकर पीटा

आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक अजीब सा मामला सामने आया।स्थानीय प्रखंड के मुरार हाई स्कूल में आजादी दिवस पर मिठाई नहीं मिलने से कुछ छात्र नाराज़ हो गए।

स्वतंत्रता दिवस पर मिठाई नहीं मिलने से नराज बच्चों ने शिक्षक को घेरकर पीटा
Crime

केटी न्यूज़/बक्सर

आज स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक अजीब सा मामला सामने आया।स्थानीय प्रखंड के मुरार हाई स्कूल में आजादी दिवस पर मिठाई नहीं मिलने से कुछ छात्र नाराज़ हो गए।उनकी नाराजगी इस कदर थी कि उन्होंने रास्ते में घेरकर शिक्षकों की पिटाई कर दि।पीड़ित शिक्षक प्रधानाध्यापक के नेतृत्व में शिकायत लेकर मुरार थाना पहुंचे।इस घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि मुरार हाई स्कूल परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण समारोह  हुआ।समारोह के बाद मेन गेट के बाहर खड़े कुछ बच्चे शिक्षकों से मिठाई मांग रहे थे।टीचर उन्होंने गैर छात्र होने की वजह से आनाकानी कर रहे थे।तभी उन छात्रों और टीचरों के बीच नोक-झोंक हो गई।इस घटनाक्रम में एक शिक्षक गिर गए।

जिसके बाद पंकज कुमार नाम के शिक्षक वहां पहुंचे और बच्चों के साथ हाथापाई करने लगे।हाथापाई पर गुस्साए बच्चे मुख्य सड़क पर हंगामा करने लगे।इसकी सूचना मिलते ही मुरार पुलिस मौके पर पहुंची और नाराज बच्चों को समझा बूझकर शांत करावाया।

मामला शांत होने के बाद शिक्षक अपने घर लौट रहे थे।इसके बाद  नाराज छात्रों ने कोरान सराय-बगेन मुख्य मार्ग पर पंकज कुमार शिक्षक को घेरकर गाली गलौज और मारपीट करने लगे।जिसके बाद तब तक पीछे से अन्य कई शिक्षक पहुंच गए।इस मामले को लेकर शिक्षक मुरार थाना में शिकायत दर्ज कराने के लिए पहुंचे।थाना परिसर में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ध्वजारोहण समारोह चल रहा था।पुलिस को घटना की जानकारी देकर टीचर रास्ता बदलकर अपने घर पहुंचे।

मौके पर मौजूद कुछ बच्चों का आरोप है कि पहले इस स्कूल में छात्र और गैर छात्र सभी को मिठाई मिलती थी।तभी वह भी वहां पहुंचे थे।आजादी दिवस पर बच्चे मिठाई मांग रहे थे, तो शिक्षकों ने बदसलूकी की थी।इस मामले को लेकर प्रधानाध्यापक सुशील कुमार ने बताया कि यह सब मनगढ़ंत है।पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं पर जांच पड़ताल कर रही है।