बिजली का बिल बकाया रखने वालों पर विभाग सख्त, अबतक काटी जा चुकी है 650 की बिजली

डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में बिजली विपत्र का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई है। बिजली कंपनी अब वैसे उपभोक्ताओं की बिजली काट रही है,

बिजली का बिल बकाया रखने वालों पर विभाग सख्त, अबतक काटी जा चुकी है 650 की बिजली

- पांच हजार से अधिक बकाया रखने वालों की कट रही है बिजली, अनुमंडल में है 56 हजार से अधिक उपभोक्ता

- बोले सहायक अभियंता, उपभोक्ताओं पर बकाया है विभाग का 50 लाख से अधिक का राजस्व, मार्च के पहले वसूली का है टारगेट

रजनी कांत दूबे/डुमरांव

डुमरांव अनुमंडल क्षेत्र में बिजली विपत्र का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई है। बिजली कंपनी अब वैसे उपभोक्ताओं की बिजली काट रही है, जिनपर पांच हजार रूपए से अधिक का विपत्र बकाया है। डुमरांव के सहायक विद्युत अभियंता राकेश कुमार दूबे ने बताया कि पांच हजार रूपए से अधिक के विपत्र का बकाया रखने वाले अबतक 650 से अधिक उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा चुकी है, जबकि अन्य उपभोक्ताओं को चिन्हित कर उनकी बिजली काटी जाएगी। उन्होंने कहा कि मार्च तक शत प्रतिशत राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। जिसे पूरा करने के लिए प्रयास तेज कर दिए गए है।

 

उपभोक्ताओं पर बकाया है 50 लाख से अधिक का राजस्व 

सहायक अभियंता ने बताया कि डुमरांव शहरी क्षेत्र में 12 हजार 409 शहरी उपभोक्ता है, जबकि ग्रामीण क्षेत्र के 43 हजार 690 उपभोक्ताओं को मिला कुल 56099 उपभोक्ता है। जबकि कुल 50 लाख रूपए का राजस्व बकाया है। बिजली एसडीओ ने बताया कि 31 मार्च तक राजस्व वसूली का लक्ष्य निर्धारित किया गया है और विपत्र का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की बिजली काटी जा रही है।

उन्होंने कहा कि शुक्रवार को भी दर्जनों उपभोक्ताओं की बिजली काटी गई है। इस दौरान कोरानसराय, सुघरडेरा सहित कई जगहों पर अभियान चला, विभाग के विपत्र का भुगतान नहीं कराने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया। एसडीओ ने कहा कि विपत्र का भुगतान नहीं करने पर ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। बिजली विभाग के इस तल्ख तेवर के बाद विपत्र का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ताओं की मुश्किलें बढ़ गई है। 

बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ चलाया जा रहा है अभियान

एक तरफ बकाया विपत्र का भुगतान नहीं करने वालों की बिजली काटी जा रही है तो दूसरी तरफ चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ भी बिजली विभाग की टीम अभियान चला रही है तथा चोरी से बिजली जलाने वालों पर जुर्माना के साथ एफआईआर दर्ज कराया जा रहा है। 

पिछले 24 घंटे के दौरान ग्रामीण एसडीओ अर्जुन वर्मा के नेतृत्व में कई जगहों पर छापेमारी अभियान चला चोरी से बिजली जलाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है। मिली जानकारी के अनुसार अकालुपुर के अनंत भारती पर विद्युत मीटर को बाईपास करते विद्युत उर्जा की चोरी के आरोप में सतहत्तर हजार 916 रूपये का जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया है। 

वहीं, चौगाईं प्रशाखा के जेई शैलेश कुमार ने सोवां गांव में छापेमारी अभियान चला लालमुनी देवी पति स्व. दिनेश यादव चोरी से बिजली जला रही थी। उस पर पूर्व से 17 हजार 702 रूपया बकाया था, जिस कारण विभाग ने उसका विद्युत काट दिया था। वह, टोका फंसा बिजली जला रही थी। जेई ने उस पर 11 हजार 700 रूपये का जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया है। वहीं, सतेन्द्र यादव पिता स्व. हरि प्रसाद यादव पर पूर्व में 21 हजार 917 रूपया बकाया था तथा वह टोका फंसा बिजली चोरी करते पकड़ा गया।

उस पर 2999 का जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया। जबकि मनोहर शर्मा पिता कोशो शर्मा पर पूर्व से 12 हजार 370 रूपया बकाया था, वह मीटर से पहले सर्विस तार को छिलकर एवं अन्य तार जोड़कर उक्त विद्युत मीटर को बाईपास करते हुए बिजली चोरी कर रहा था, उस पर छत्तीस हजार छः रूपये का जुर्माना लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराया गया है।