योग करते-करते अचानक ग्रामीण चिकित्सक को आया हार्ट अटैक, मौत

मौत कब आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है, गुरूवार को यह उक्ति सिमरी दुधीपट्टी गांव में चरितार्थ हो गई। हुआ यूं कि सिमरी दुधीपट्टी गांव में रहने वाले एक ग्रामीण चिकित्सक की मौत सुबह में योगाभ्यास के दौरान हो गई। योग करने दौरान ही वे गिर पड़े तथा पलक झपकते ही उनके प्राण पखेरू उड़ गए।

योग करते-करते अचानक ग्रामीण चिकित्सक को आया हार्ट अटैक, मौत

-- मूल रूप से भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाई गांव के निवासी थे मृतक, सिमरी दुधीपट्टी में रह करते थे ग्रामीण चिकित्सक का काम

केटी न्यूज/सिमरी

मौत कब आ जाए कुछ कहा नहीं जा सकता है, गुरूवार को यह उक्ति सिमरी दुधीपट्टी गांव में चरितार्थ हो गई। हुआ यूं कि सिमरी दुधीपट्टी गांव में रहने वाले एक ग्रामीण चिकित्सक की मौत सुबह में योगाभ्यास के दौरान हो गई। योग करने दौरान ही वे गिर पड़े तथा पलक झपकते ही उनके प्राण पखेरू उड़ गए। 

हालांकि, वहां मौजूद लोग तुरंत उन्हें उठाकर सिमरी सीचएसी ले गए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद लोगों में इस बात की चर्चा होने लगी कि मौत का कोई ठीक नहीं, कब किसकी चली आए।ग्रामीण चिकित्सक की पहचान भोजपुर जिले के बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत ओसाई गांव निवासी 58 वर्षीय हृदयानंद राम के रूप में हुई है।

ग्रामीणों ने बताया कि वे लंबे समय से सिमरी दुधीपट्टी में रह ग्रामीण चिकित्सक के रूप में अपनी सेवाएं देते थे। ग्रामीणों का कहना है कि वे काफी नियमित दिनचर्या वाले थे तथा प्रतिदिन सुबह में मार्निग वॉक के अलावे योगाभ्यास भी करते थे। गुरूवार को भी सुबह में टहलने के बाद वे योगाभ्यास कर रहे थे। संभवतः उसी दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया,

जिस कारण उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर उनके स्वजन भी मौके पर पहुंचे। स्वजनों के क्रंदन चित्कार से माहौल गमगीन हो गया था। हालांकि, स्वजन पोस्टमार्टम कराए बिना ही शव लेकर चले गए। सिमरी पुलिस ने इसकी पुष्टि की है। थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने बताया कि स्वजन किसी तरह की आशंका नहीं जताए है तथा बिना पोस्टमार्टम कराए ही शव लेकर चले गए है। उन्होंने कहा कि इस मामले में यूडी केस दर्ज किया जाएगा।