खड़ी ट्रक में टेलर चालक ने मारी टक्कर, ढाई घंटे तक स्टेयरिंग में फंसा रहा चालक

खड़ी ट्रक में टेलर चालक ने मारी टक्कर, ढाई घंटे तक स्टेयरिंग में फंसा रहा चालक

- प्रशासनिक टीम ने काफी मशक्कत से चालक को निकाला, प्राथमिक इलाज के बाद रेफर

केटी न्यूज/डुमरांव

गुरूवार की सुबह कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के एनएच 922 पर कृतसागर गांव के पास एक ट्रक व टेलर की टक्कर में टेलर चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी चालक ढाई घंटे तक स्टेयरिंग पर फंसा रहा। जिसे काफी मशक्कत से निकाल अस्पताल पहुंचाया गया। प्राथमिक इलाज के बाद उसके परिजन बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर लेकर चले गए है। जख्मी टेलर चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ के प्रदीप यादव के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की अलसुबह पटना बक्सर एन एच 922 के कृतसागर गांव के समीप दक्षिणी लेन में एक खराब ट्रक खड़ी थी, पीछे से तेज गति से बालू लदे एक ट्रेलर ने उक्त ट्रक में टक्कर मार दिया। टक्कर इतना जोरदार था कि ट्रेलर का चालक एस्टेयरिंग में फंस गया था। करीब ढाई घण्टे तक चालक एस्टेयरिंग में फंसा रहा, जहां पोकलेन के सहारे कड़ी मशक्कत में बाद चालक को बाहर निकाला गया।

जख्मी चालक का प्राथमिक उपचार डुमरांव अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। इसके बाद उसके परिजन उसे लेकर आजमगढ़ चले गए। गौरतलब है कि दो दिन पहले नया भोजपुर के पास भी एनएच 922 पर ऐसी ही एक दुर्घटना हुई थी।