बैतूल में बॉर्डर पर चल रही थी अय्याशी,पुलिस ने की छापेमारी

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से रेव पार्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।पुलिस ने यहां छापेमारी की जिसमे 11 महिलाएं और 34 पुरुषों को पकड़ा है।

बैतूल में बॉर्डर पर चल रही थी अय्याशी,पुलिस ने की छापेमारी
Police Raid

केटी न्यूज़/मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से रेव पार्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।पुलिस ने यहां छापेमारी की जिसमे 11 महिलाएं और 34 पुरुषों को पकड़ा है।महाराष्ट्र सीमा से सटे मुलताई थाना क्षेत्र में स्थित फेमस नेचर प्राइड वाटर पार्क एंड रिसोर्ट पर बीती रात अचानक पुलिस ने छापा मारा।रिसोर्ट में पकड़े गए सभी लोग शराब और बाकी पदार्थों के नशे में धुत्त थे।इस रिसोर्ट में महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ लड़के और लड़कियां रेव पार्टी कर रहे थे। इस पार्टी में उन्होंने नागपुर से बार डांसर भी बुलवाई थी, साथ ही लोगों को अंधाधुन शराब परोसी जा रही थी।उन्होंने बताया कि इस पार्टी में महाराष्ट्र के कई व्यापारी और मेडिकल लाइन से जुड़े लोग भी शामिल थे।

छापेमारी के बाद पकड़े गए लोगों से पूछताछ की गई। जिसमें पता चला कि लोग पांढुर्णा और उसके आसपास के रहने वाले हैं। पार्टी में नाचने वाली बार डांसर नागपुर से आई थीं। उन लोगों ने इस अवैध पार्टी के लिए रिसोर्ट के मैनेजर अमित मुड़े के जरिए बुकिंग करवाई थी। पुलिस ने मौके पर मिली अवैध शराब और खाली बोतलों को जब्त कर लिया। उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 के आचार संहिता लागू होने से पुलिस को सख्त निर्देश हैं कि इस तरह के कामों पर सख्त कार्रवाई करें।

पुलिस ने इन सभी के खिलाफ वैधानिक रूप से मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।बैतूल के पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झारिया ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि इस रिसोर्ट में रेव पार्टी हो रही है। जानकारी मिलते ही 3 थानों की पुलिस रिसोर्ट पर देर रात छापा मारने पहुंची।  छापेमारी के दौरान पुलिस ने कुल 45 लोगों को पकड़ा, जिसमें 11 महिलाएं और 34 पुरुषों शामिल हैं। पकड़े गए सभी लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल मुलताई पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।