दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक और गिरफ्तारी

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की मुसीबतें एक के बाद एक बढ़ती जा रही है।ईडी ने अब इस मामलें में एक और गिरफ्तारी की है।

दिल्ली आबकारी नीति मामले में एक और गिरफ्तारी
ED

केटी न्यूज़/दिल्ली

अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी की मुसीबतें एक के बाद एक बढ़ती जा रही है।ईडी ने अब इस मामलें में एक और गिरफ्तारी की है।प्रवर्तन निदेशालय  द्वारा इस मामले में यह 18वीं गिरफ्तारी है।प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली आबकारी नीति मामले में विनोद चौहान को गिरफ्तार किया है।चौहान पर गोवा विधानसभा चुनाव के लिए आप के चुनाव अभियान के लिए ‘साउथ ग्रुप’ द्वारा दी गई कथित रिश्वत के माध्यम से नकद धन हस्तांतरित करने का आरोप है।एक अधिकारी के मुताबिक चौहान पर गोवा में आम आदमी पार्टी के प्रचार के लिए फंड ट्रांसफर करने का इल्ज़ाम है।

वहीं आबकारी नीति घोटाले से जुड़े मामले में दिल्ली की एक अदालत ने बीआरएस की नेता के. कविता के एक आवेदन पर शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय  और केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो से जवाब मांगा।जिसमें उन्होंने सात मई को न्यायिक हिरासत खत्म होने पर उन्हें अदालत में पेश करने का अनुरोध किया है।विशेष न्यायाधीश कावेरी बावेजा ने जांच एजेंसियों को नोटिस जारी कर छह मई तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।इस दिन अदालत कविता के आवेदन पर दलीलें सुनेगी।

भारत राष्ट्र समिति  की नेता कविता के वकील नितेश राणा ने आवेदन में अदालत से कहा कि वह तिहाड़ केंद्रीय कारागार से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से पेश होने के बजाय अदालत के समक्ष पेश होना चाहती हैं।कविता की न्यायिक हिरासत समाप्त होने पर उन्हें डिजिटल तरीके से पेश करने का निर्देश दिया था।

ईडी ने 15 मार्च को तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी कविता को हैदराबाद के बंजारा हिल्स स्थित उनके आवास से गिरफ्तार किया था।CBI ने उन्हें 11 अप्रैल को तिहाड़ जेल से गिरफ्तार किया था।जहां वह ईडी द्वारा दर्ज किये गये धनशोधन मामले में बंद थीं।दोनों मामलों में उनकी न्यायिक हिरासत सात मई को खत्म होगी।देखा जाए तो आये दिन आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती ही जा रही है।