एसपी के जनता में पहुंची बुर्जुग महिला बोली - ऐ साहब हमार बेटा-पतोहू मार के घर से निकाल देले बा हमरा रूम में ताला मार देले बाडे सन हम कहां जाई................

जिले के कई ऐसे सुदुर इलाके हैं जहां के लोग न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय जाने में सक्षम नहीं होते हैं। कुछ बुजुर्ग, दिव्यांग तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को न्याय पाने के लिए कई परेशानियों को सह कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता हैं, इसी को ध्यान में रख अब थानों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त बातें बक्सर एसपी शुभम आर्य ने गुरूवार को सिमरी थाने में कही। अवसर था, थाना परिसर में आयोजित एसपी के जनता दरबार कार्यक्रम का।

एसपी के जनता में पहुंची बुर्जुग महिला बोली - ऐ साहब हमार बेटा-पतोहू मार के घर से निकाल देले बा हमरा रूम में ताला मार देले बाडे सन हम कहां जाई................

-जनता की सुविधा को ध्यान में रख थानों में जनता दरबार के आयोजन की हुई हैं शुरूआत -एसपी

- एसपी शुभम आर्य ने सिमरी थाने में आयोजित किया जन संवाद, शामिल हुए सैकड़ो ग्रामीण, दर्जनों ने की फरियाद, एसपी ने न्याय दिलाने का दिया आश्वासन

केटी न्यूज/सिमरी

जिले के कई ऐसे सुदुर इलाके हैं जहां के लोग न्याय की गुहार लगाने एसपी कार्यालय जाने में सक्षम नहीं होते हैं। कुछ बुजुर्ग, दिव्यांग तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को न्याय पाने के लिए कई परेशानियों को सह कार्यालयों का चक्कर लगाना पड़ता हैं, इसी को ध्यान में रख अब थानों में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उक्त बातें बक्सर एसपी शुभम आर्य ने गुरूवार को सिमरी थाने में कही। अवसर था, थाना परिसर में आयोजित एसपी के जनता दरबार कार्यक्रम का। इस जनता दरबार में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के जन प्रतिनिधियों के साथ ही थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से दर्जनों फरियादी शामिल हुए तथा अपना दुखड़ा एसपी केे सामने सुनाया।

एसपी ने उनकी शिकायतों को ध्यान से सुनने के साथ ही कुछ मामलों का ऑन द स्पॉट निपटारा किया तो कुछ मामलों को संबंधित अधिकारी के पास फारवर्ड करते हुए न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। एसपी के इस पहल से वहां मौजूद सैकड़ो की संख्या में लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। ग्रामीणों ने एसपी के इस पहल की जमकर सराहना की तथा कह कि थाना में एसपी का जनता दरबार आयोजित होने से अब क्षेत्र की जनता को एसपी से गुहार लगाने के लिए जिला मुख्यायल जाने की तोहमत नहीं उठानी पड़ेगी। इस जनता दरबार में एसपी के साथ डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, सिमरी बीडीओ शशिकांत शर्मा, सीओ भगवती शंकर पांडेय, ब्रह्मपुर सर्किल इंस्पेक्टर, सिमरी थानाध्यक्ष के अलावे दर्जनों पंचायत प्रतिनधि, गणमान्य, फरियादी व ग्रामीण मौजूद थे।

जनता दरबार में छाया रहा जमीन विवाद का मामला

जनता दरबार में सबसे अधिक जमीन विवाद के मामले आए। वही, आपसी विवाद, पति पत्नी के झगड़े जैसे मसलों के अलावे कुछ लोगों ने एसपी के समक्ष अपने सुझाव भी रखे, जिसका जबाव एसपी ने बखूबी दिया तथा मामलों के अवलोकन के बाद उसके निष्पादन का प्रयास भी किया।

मझवारी की राजमुनी बनी पहली फरियादी

इस जनता दरबार में मझवारी की राजमुनी देेवी पहली फरियादी बनी। उन्होंने शिकायत की कि उसका छोटा बेटा तथा बहू मारपीट करती है तथा अक्सर घर से निकाल कमरे में ताला बंद कर देती है। हालांकि, मौके पर मौजूद उसके छोटे बेटे व बहू ने इन आरोपों का खंडन किया। थानाध्यक्ष ने बताया कि इनके बीच मौखिक बंटवारा हुआ था, मामला एसडीएम सर के पास लंबित है। एसपी ने दोनों पक्षों को मारपीट नहीं करने की हिदायत दी।

वही, मझवारी से ही आए धर्मेन्द्र राम ने बताया कि उसकी पत्नी 25 नवंबर 2024 से ही बक्सर रेलवे स्टेशन से गायब हो गई है। उसने बताया कि वह गुजरात में काम करता है। उसके साथ काम करने वाला एक युवक ही उसकी पत्नी को भगा ले गया है, पुलिस उसे अभी तक बरामद नहीं कर सकी है। एसपी ने तत्काल उसकी पत्नी को बरामद कर उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कुछ इसी तरह की शिकायत नगरपुरा के अक्षय मिश्र ने भी किया। वही, मझवारी के संजय कुमार व उनकी पत्नी ने जनता दरबार में एसपी को आवेदन दे बताया कि उसके पड़ोसी रास्ता बंद कर दे है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही हैं।

सिमरी के चंद्रभूषण पांडेय ने शिक्षाविद् तिलकधारी पांडेय तथा उनके बच्चों के साथ सरेराह हुई मारपीट की घटना में अबतक सभी आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर एसपी से फरियाद लगाई तथा कहा कि आरोपित छुट्टे घुम रहे है। वही, रामोपट्टी के मो. इशा ने भी मारपीट की एक घटना में न्याय नहीं मिलने की शिकायत की। एसपी ने उन्हें आश्वस्त किया कि उन्हें न्याय मिलेगा। जनता दरबार में सिमरी के मंगल राम, खरहाटांड़  के मदन गोंड, अर्जुनपुर के उमलेश पांडेय, नगवा बिंदडेरा के जर्नादन बिंद, दुबौली के अंजय यादव आदि ने भी अपनी-अपनी फरियाद लगाई, जिस पर एसपी ने न्याय दिलाने का भरोसा दिया। 

जनप्रतिनिधियों ने की पहल की सराहना

जनता दरबार में मौजूद सिमरी मध्य के जिप सदस्य केदार यादव ने एसपी के इस पहल की जमकर सराहना की तथा कहा कि एसपी द्वारा थाना में आकर जनता दरबार लगाने से आम जनता को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने इस पहले के लिए एसपी शुभम आर्य को धन्यवाद भी दिया।

युवा ग्रामीण ने उठाया नशाखोरी का मुद्दा

वही, सिमरी दुधीपट्टी निवासी युवा सोनू दूबे ने एसपी से कहा कि क्षेत्र में युवा नशोखोरी के चपेट में आ रहे है, जिससे छोटे मोटे अपराध भी बढ़ रहे है। वही, उन्होंने गरीब व मेधावी छात्रों के कैरियर मार्गदर्शन के लिए पहल करने की अपील की। एसपी ने कहा कि पुलिस शराब तथा मादक पदार्थों के खिलाफ अभियान चला रही है। वही, उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि प्रतिभावान छात्रों की सहायता के लिए कैरियर काउंसलिंग आयोजित कर उन्हें मार्गदर्शन दिया जाए। वहां मौजूद लोगों ने करतल ध्वनियों से एसपी के इस बात का जोरदार स्वागत किया। अंत में डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने जनता दरबार में शमिल होने वाले फरियादियों तथा आम जनता को धन्यवाद दिया।