प्रखंड मुख्यालय में शोक सभा, कर्मठ कर्मी मुनेश्वर प्रसाद को दी गई श्रद्धांजलि
प्रखंड मुख्यालय परिसर में जिला मुख्यालय में कार्यरत कर्मी मुनेश्वर प्रसाद के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस अवसर पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड एवं अंचल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।
केटी न्यूज/राजपुर
प्रखंड मुख्यालय परिसर में जिला मुख्यालय में कार्यरत कर्मी मुनेश्वर प्रसाद के आकस्मिक निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त की गई। इस अवसर पर बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें प्रखंड एवं अंचल के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की।शोक सभा को संबोधित करते हुए बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने कहा कि मुनेश्वर प्रसाद एक कर्तव्यनिष्ठ, अनुशासित और जिम्मेदार कर्मी थे।

वे पिछले कई वर्षों से प्रशासनिक कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहे थे और निर्वाचन कार्य सहित अन्य महत्वपूर्ण सरकारी दायित्वों के निर्वहन में उनकी भूमिका सराहनीय रही। वे हर कार्य को समयबद्ध और गंभीरता से पूरा करने के लिए जाने जाते थे, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था को मजबूती मिलती थी।बीडीओ ने कहा कि मुनेश्वर प्रसाद का सरल स्वभाव और सहयोगी भावना उन्हें सभी के बीच प्रिय बनाती थी। सहकर्मियों के साथ उनका व्यवहार सौहार्दपूर्ण था और वे सदैव टीम भावना के साथ कार्य करते थे।

उनका अचानक निधन प्रशासनिक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है, जिसकी भरपाई निकट भविष्य में संभव नहीं है।शोक सभा के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। इस मौके पर बीपीआरओ अभिषेक पाठक, शिव शंकर प्रसाद, राजेश कुमार, बबीता कुमारी, योगिता सिंह, समहुता मुखिया प्रतिनिधि फैज उर्फ राहुल सहित प्रखंड एवं अंचल के सभी कर्मी उपस्थित रहे। सभी ने शोकाकुल परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

