डुमरी के लाल ने किया कमाल, पहले प्रयास में ही कै्रक किया यूपीएससी, मिला 227 वां रैंक

बक्सर के हेमंत मिश्र के साथ ही जिले के एक और लाल ने यूपीएससी परीक्षा को कै्रक कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। यूपीएससी कै्रक करने वाला डुमरांव अनुमंडल के सिमरी अंचल के डुमरी गांव निवासी संजय कुंवर के पुत्र यश कुमार को इस परीक्षा में 227 वां रैंक मिला हैं। खास यह कि उसने यह सफलता पहले प्रयास में ही पाई है।

डुमरी के लाल ने किया कमाल, पहले प्रयास में ही कै्रक किया यूपीएससी, मिला 227 वां रैंक

- पिता है कोलकाता में डीएसपी तो बड़ा भाई बैगलूरू में है साफ्टवेयर इंजीनियर

केटी न्यूज/डुमरांव

बक्सर के हेमंत मिश्र के साथ ही जिले के एक और लाल ने यूपीएससी परीक्षा को कै्रक कर अपनी प्रतिभा का परचम लहराया है। यूपीएससी कै्रक करने वाला डुमरांव अनुमंडल के सिमरी अंचल के डुमरी गांव निवासी संजय कुंवर के पुत्र यश कुमार को इस परीक्षा में 227 वां रैंक मिला हैं। खास यह कि उसने यह सफलता पहले प्रयास में ही पाई है। 

यूपीएससी का रिजल्ट जारी होने के बाद से ही डुमरी गांव में खुशी की लहर दौड़ गई है। यश के पिता संजय कुुंवर बंगाल में डीएसपी के पद पर कार्यरत है। उनका परिवार कोलकाता में रहता है। इस संबंध में जानकारी देते हुए यश के चचेरे भाई अजय कुंवर ने बताया कि यश ने कोलकाता से ही इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई की है। इसके बाद वह ग्रेजुएशन करने के लिए कोलकाता से दिल्ली चला गया। जहां, ग्रेजुएशन के साथ ही यूपीएससी की तैयारी कर रहा था तथा पहले प्रयास में ही उसने सफलता के झंडे गाड़ दिए। 

संजय ने बताया कि यश शुरू से ही मेधावी रहा है तथा बचपन से ही उसे किताबों से लगाव रहा है। वहीं, पूरा परिवार उच्च शिक्षित है। जिसका लाभ उसे मिला है। अजय ने बताया कि यश दो भाईयों में छोटा है। बड़ा भाई अभिषेक कुंवर साफ्टवेयर इंजीनियर है तथा बैंगलूरू में पोस्टेट है। वहीं, माता शर्मिला देवी गृहिणी है। मामा डुमरांव के पूर्व चेयरमैन सह राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल के संचालक ब्रम्हा ठाकुर, विष्णु ठाकुर एवं महेश ठाकुर को

इस सफलता से पूरा परिवार काफी खुश है तथा ग्रामीणों को भी अपने लाल पर गर्व महसूस हो रहा है। बता दें कि इस बार यूपीएससी परीक्षा में यश के साथ ही बक्सर के हेमंत मिश्र को भी सफलता मिली है।