डुमरांव में चढ़ा शादियों का रंग, फूलों की महक, कैमरे की चमक और मेकअप का ग्लैमर कर रहा आकर्षित

शादी-विवाह के सीजन ने डुमरांव की मंडियों से लेकर ब्यूटी पार्लर तक हर जगह हलचल बढ़ा दी है। मांगलिक अवसरों की संख्या बढ़ते ही फूलों का बाजार भी खिल उठा है। सुबह होते ही मंडी में गुलाब, गेंदे और रजनीगंधा की खुशबू फैल जाती है। दुकानों के बाहर ग्राहकों की भीड़ और कारीगरों के व्यस्त हाथ यह बता रहे हैं कि इस सीजन में सजावट के नएदृनए ट्रेंड लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।

डुमरांव में चढ़ा शादियों का रंग, फूलों की महक, कैमरे की चमक और मेकअप का ग्लैमर कर रहा आकर्षित

-- मंडी में गुलजार हुआ फूलों का कारोबार, जयमाल से लेकर हल्दी, मेहंदी तक सजावट की बढ़ी मांग, वीडियोग्राफी और ब्यूटी पार्लर पैकेजों में भी महंगाई की मार

केटी न्यूज/डुमरांव

शादी-विवाह के सीजन ने डुमरांव की मंडियों से लेकर ब्यूटी पार्लर तक हर जगह हलचल बढ़ा दी है। मांगलिक अवसरों की संख्या बढ़ते ही फूलों का बाजार भी खिल उठा है। सुबह होते ही मंडी में गुलाब, गेंदे और रजनीगंधा की खुशबू फैल जाती है। दुकानों के बाहर ग्राहकों की भीड़ और कारीगरों के व्यस्त हाथ यह बता रहे हैं कि इस सीजन में सजावट के नएदृनए ट्रेंड लोगों को खूब पसंद आ रहे हैं।

-- फूलों के स्टेज, चादर और गाड़ी सजाने की बढ़ी मांग

इस बार डुमरांव के फूल बाजार में दुल्हन की फूलों की चादर और जयमाल स्टेज की खूब मांग है। दुकानदार राजेश कुमार और विनोद सैनी बताते हैं कि बनारस और कोलकाता से आने वाले ताजा फूलों की वजह से डिजाइन और विकल्प काफी बढ़ गए हैं। शादी के स्टेज और दूल्हे की गाड़ी सजाने का खर्च 10 से 15 हजार रुपये तक पहुंच गया है। वहीं दुल्हन की फूलों की चादर बनाने में 5 से 7 हजार तक लगते हैं।

हल्दी और मेहंदी के कार्यक्रमों में भी फूलों की थीम पर आधारित सजावट का क्रेज इस बार चरम पर है। दुल्हन की साड़ी और दूल्हे की शेरवानी से मैच करते हुए स्टेज डिजाइन करवाने की होड़ मची है। कारीगर बताते हैं कि एक मैचिंग स्टेज तैयार करने में पूरा दिन लग जाता है और खर्च 12 से 15 हजार तक पहुंच जाता है।

-- वीडियोग्राफी में भी आई नई चमक

शादी को यादगार बनाने की बात हो और वीडियोग्राफी की चर्चा न हो, यह संभव नहीं। डुमरांव में वीडियोग्राफरों की मांग हर शादी में बढ़ रही है। वीडियो कैमरा ऑपरेटर वीके पांडेय और रमेश कुमार बताते हैं कि अब लोग सिर्फ शादी का वीडियो नहीं, बल्कि पूरा प्री-वेडिंग और पोस्ट-वेडिंग कवरेज चाहते हैं। हर रस्मदृरिवाज की रिकॉर्डिंग के लिए 15 से 18 हजार रुपये तक लेना पड़ता है। बढ़ती मांग को देखते हुए कई टीमों को अतिरिक्त स्टाफ भी रखना पड़ रहा है।

-- ब्यूटी पार्लर में बढ़ा ग्लैमर और खर्च

दुल्हन की तैयारियों में ब्यूटी पार्लर की भूमिका भी पहले से अधिक बढ़ गई है। स्थानीय पार्लर संचालिका सोनी और राधा बताती हैं कि शादी के दिन दुल्हन का मेकओवर अब दो घंटे से कम में संभव नहीं। कॉस्मेटिक उत्पादों की बढ़ती कीमतों ने पैकेज भी महंगे कर दिए हैं, जो अब 15 से 20 हजार रुपये के बीच पहुंच गए हैं। कई परिवार पार्लर एक्सपर्ट को घर बुलाकर ही तैयारियां करवा रहे हैं, जिसके लिए अलग से शुल्क तय है।