नावानगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मेला देखने जा रही एक बच्ची की मौत

सोनवर्षा थाना क्षेत्र के कडसर गांव के पास विजया दशमी की मेला देखने जा रही एक बच्ची तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक बच्ची की पहचान सिकरौल थाना के गरहिया गांव निवासी स्व झूलन सिंह की सात वर्षीय पुत्री सपना कुमारी बताई जाती है।

नावानगर में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मेला देखने जा रही एक बच्ची की मौत

केटी न्यूज़। नावानगर 

सोनवर्षा थाना क्षेत्र के कडसर गांव के पास विजया दशमी की मेला देखने जा रही एक बच्ची तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक बच्ची की पहचान सिकरौल थाना के गरहिया गांव निवासी स्व झूलन सिंह की सात वर्षीय पुत्री सपना कुमारी बताई जाती है। घटना शनिवार लगभग दोपहर दो बजे की है। इधर सूचना पर पहुंचे सोनवर्षा पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बक्सर सदर अस्पताल भेज दिया है। बताया जाता है कि मृतका अपने ननिहाल भोजपुर जिले के अगियाॅव बाजार थाना क्षेत्र के बीरपुरा गांव में रहती थी। जो अपने मौसी के साथ दशहरा की मेला देखने कडसर जा रही थी। मेला देखने के खुशी में सड़क के दोनों तरफ ध्यान नहीं देकर उक्त स्थान पर सड़क पार करने लगी। इसी बीच मलियाबाग से आरा की तरफ तेज रफ्तार से गुजर रही आज्ञा वाहन की चपेट में आ गई। जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। इधर घटना के बाद चालक अपनी वाहन लेकर फरार हो गया। बताया जाता है कि मृतका के पिता स्व झूलन सिंह की मौत भी कुछ दिनों पूर्व सड़क दुर्घटना में ही हो गई थी। जिसके बाद मृतका के मां फूलकुमारी देवी के ससुराल में पारिवारिक कलह होने लगी थी। बाद में परिवारिक कलह से छुटकारा पाने के लिए मृतका की मां ने अपने बच्चों के साथ मैके में ही रहकर गुजर बसर कर रही थी। सड़क दुर्घटना में सुहाग एवं कोख उजड़ने के बाद इस घटना के बाद मृतिका के मां का रो-रोकर बेहाल है। इस संबंध में सोनवर्षा थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बच्ची की मौत हो गई है। जिसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मृतका के परिजनों द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुई है। अज्ञात वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।