डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी का हुआ तबादला, बनाए गए अश्वारोही सशस्त्र बल आरा के डीएसपी

डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी का तबादला हो गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उन्हें आरा अश्वारोही सशस्त्र पुलिस में एसडीपीओ बनाया गया है। इसके अलावे बक्सर सदर के पूर्व एसडीपीओ धीरज कुमार को शेखपुरा का हेडक्वार्टर डीएसपी बनाया गया है। गृह विभाग ने इन दोनों के अलावे डीएसपी रैंक के कुल 55 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। माना जा रहा है कि यह तबादला विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है।

डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी का हुआ तबादला, बनाए गए अश्वारोही सशस्त्र बल आरा के डीएसपी

-- गृह विभाग ने 55 एसडीपीओ का किया तबादला, बक्सर सदर के पूर्व एसडीपीओ धीरज कुमार बने शेखपुरा के हेडक्वार्टर डीएसपी

केटी न्यूज/डुमरांव

डुमरांव एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी का तबादला हो गया है। गृह विभाग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। उन्हें आरा अश्वारोही सशस्त्र पुलिस में एसडीपीओ बनाया गया है।  डुमरांव एसडीपीओ का पद फिलहाल खाली है। इसके अलावे बक्सर सदर के पूर्व एसडीपीओ धीरज कुमार को शेखपुरा का हेडक्वार्टर डीएसपी बनाया गया है। गृह विभाग ने इन दोनों के अलावे डीएसपी रैंक के कुल 55 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया है। माना जा रहा है कि यह तबादला विधानसभा चुनाव के मद्देनजर किया गया है। 

शुक्रवार को इसकी अधिसूचना जारी होते ही डुमरांव में चर्चाओं का बाजार तेज हो गया। बता दें कि डुमरांव के वर्तमान एसडीपीओ अफाक अख्तर की गिनती बेहद इमानदार पुलिस पदाधिकारी के रूप में होती थी। वे अपने सादगी, स्वच्छ व पारदर्शी छवि के कारण आम जनता के बीच खासे लोकप्रिय थे। आम जनता उनसे अपने कार्यों के लिए बिना झिझक मिलती थी। वे लोगों की समस्याओं का ध्यान से सुनते तथा निष्पक्षता से उसका समाधान करते थे। उनके तबादला की खबर मिलते ही शरवासियों में मायूशी छा गई है।