लगातार शिकायत पर कार्रवाई, चुन्नी कमकर गली से फिर हटा अतिक्रमण

शहर के वार्ड संख्या 34 स्थित चुन्नी कमकर की गली में अतिक्रमण की समस्या बार-बार सामने आने के बाद शनिवार को प्रशासन ने दूसरी बार कार्रवाई करते हुए सड़क और नाली से कब्जा हटवाया। कार्रवाई दंडाधिकारी और डुमरांव थाना पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।

लगातार शिकायत पर कार्रवाई, चुन्नी कमकर गली से फिर हटा अतिक्रमण

केटी न्यूज/डुमरांव

शहर के वार्ड संख्या 34 स्थित चुन्नी कमकर की गली में अतिक्रमण की समस्या बार-बार सामने आने के बाद शनिवार को प्रशासन ने दूसरी बार कार्रवाई करते हुए सड़क और नाली से कब्जा हटवाया। कार्रवाई दंडाधिकारी और डुमरांव थाना पुलिस बल की मौजूदगी में की गई।

जानकारी के अनुसार, मोहल्ले में एक परिवार ने सड़क और नाली पर मवेशी बांधने के लिए नाद गाड़कर अतिक्रमण कर लिया था। इसके कारण न केवल लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो रही थी, बल्कि नाली का पानी रुककर गली में गंदगी और दुर्गंध फैलने लगी थी। स्थानीय निवासी राजू यादव ने इस समस्या को लेकर लोक शिकायत में गुहार लगाई थी। शिकायत पर प्रशासन ने पहली बार 23 जून को अतिक्रमण हटाया था। लेकिन कुछ ही दिनों बाद उसी परिवार ने दोबारा सड़क और नाली पर कब्जा जमा लिया।

पुनः शिकायत मिलने पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई का निर्देश दिया। इसके बाद नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी राजीव रंजन, प्रधान सहायक दुर्गेश सिंह और पुलिस बल मौके पर पहुंचे और बलपूर्वक अतिक्रमण हटवाया। कार्रवाई के दौरान कुछ महिलाओं ने विरोध भी किया, लेकिन पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए अतिक्रमण खाली कराया।

इस कार्रवाई से स्थानीय लोग संतुष्ट नजर आए। उनका कहना था कि बार-बार अतिक्रमण की वजह से इलाके में न केवल गंदगी फैल रही थी, बल्कि राहगीरों और बच्चों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता था। प्रशासनिक टीम ने मौके पर मौजूद लोगों को चेतावनी दी कि अगर अब दोबारा सड़क या नाली पर कब्जा किया गया तो संबंधित परिवार के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई होगी।

नगर परिषद के स्वच्छता पदाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि शहर की सड़कों और नालियों पर किसी भी तरह का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे स्वच्छता बनाए रखने और आवागमन सुचारू रखने में सहयोग करें।