निर्धारित रुट से ही निकाले रामनवमी जूलूस, अफवाहों पर नहीं दे ध्यान-थानाध्यक्ष

स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में रामनवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा की तैयारियों, शोभायात्रा के मार्ग, सुरक्षा और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने लोगों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रामनवमी मनाने की आग्रह किया।

निर्धारित रुट से ही निकाले रामनवमी जूलूस, अफवाहों पर नहीं दे ध्यान-थानाध्यक्ष

केटी न्यूज/नावानगर 

स्थानीय थाना परिसर में गुरुवार को शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में रामनवमी के अवसर पर निकाली जाने वाली शोभायात्रा की तैयारियों, शोभायात्रा के मार्ग, सुरक्षा और प्रशासनिक दिशा-निर्देशों पर चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए थानाध्यक्ष नंदू कुमार ने लोगों से आपसी सौहार्द एवं भाईचारे के साथ रामनवमी मनाने की आग्रह किया।

उन्होंने कहा कि रामनवमी के जुलूस में डीजे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। उन्होंने लोगों से अफवाहों पर ध्यान नहीं देने और गलत अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है। वहीं उन्होंने कहा की पुलिस और आम लोग मिलजुल कर काम करेंगी। किसी भी प्रकार की अगर सूचना आपके पास हो तो तुरंत हमें सूचित करें।

उन्होंने कहा कि रामनवमी जूलूस पूर्व की तरह निर्धारित मार्ग से गुजना चाहिए। इस पर उपस्थित लोगों ने रामनवमी जूलूस शांतिपूर्ण संपन्न कराने को लेकर थानाध्यक्ष के कार्य में सहयोग करने की बात कही। मौके पर थाना क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि व बुद्धजीवी लोग मौजूद थे।