मीटर रिचार्ज नहीं होने से चौसा के बहादुरपुर में 15 दिनों से ठप है जलापूर्ति
पानी टंकी के मीटर का रिचार्ज नहीं होने से पिछले 15 दिनों से पवनी पंचायत के वार्ड 12 स्थित बहादुरपुर में लगे मुख्यमंत्री नल-जल योजना की टंकी से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। जिससे यहा के लाभान्वित होने वाले 300 घरों में पेयजल को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है।

केटी न्यूज/चौसा
पानी टंकी के मीटर का रिचार्ज नहीं होने से पिछले 15 दिनों से पवनी पंचायत के वार्ड 12 स्थित बहादुरपुर में लगे मुख्यमंत्री नल-जल योजना की टंकी से पेयजल आपूर्ति ठप पड़ी हुई है। जिससे यहा के लाभान्वित होने वाले 300 घरों में पेयजल को लेकर त्राहिमाम मचा हुआ है।
ग्रामीणों द्वारा इसको लेकर प्रतिदिन विभाग व ठेकेदार को सूचना दी जाती है। लेकिन, विभाग द्वारा टाल मटोल किया जा रहा है। जिससे इस पानी टंकी से जुड़े उपभोक्ताओं के बीच पेयजल की समस्या गंभीर हो गई है। बताया जाता है कि पेयजल आपूर्ति के लिए सारे पार्ट्स ठीक है। लेकिन, स्मार्ट मीटर रिचार्ज न होने से विद्युत आपूर्ति नहीं हो पा रही है। जिससे मोटर बन्द पड़ा हुआ है।
बीडीसी बबन यादव, ग्रामीण ईश्वर प्रसाद, कृष्णा प्रसाद, जयराम, मनोज सिंह, रुस्तम, रामशंकर यादव, रवि प्रसाद, रामजी पासी आदि ने बताया नल चालक(आपरेटर) द्वारा बताया गया कि मीटर रिचार्ज न होने से विद्युत आपूर्ति बंद है। जहां, पेयजल आपूर्ति ठप होने से इस मुहल्ले के लोग दूसरे आसपास घरों से लोग पानी की प्यास बुझा रहे है।
जबकि, प्रतिदिन ठेकेदार को सूचना दी जा रही है। वह, आज-कल कह मीटर रिचार्ज नही कर रहे है। जबकि, इसकी सूचना विभाग के कनीय अभियंता को भी दी जा रही है। जिनके द्वारा ठेकेदार को रिचार्ज कराने को कहकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया जा रहा है। प्रतिदिन के आश्वासन से ग्रामीण अब उबने लगे है। वही, उनमें आक्रोश भी बढ़ता जा रहा है।
बता दें कि मुख्यमंत्री का सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना महत्वपूर्ण योजना है। जिससे लोगों के घरों तक स्वच्छ पानी पहुंचना है। मगर, विभाग व ठेकेदारों के लापरवाही से इस योजना पर दाग लग रहा है।