नावानगर में दो नए उद्योगों का भूमि पूजन, चावल एवं रिफाइंड का जल्द होगा प्रोडक्शन
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की पहचान जल्द ही औद्योगिक हब से होगी। इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसी कड़ी के तहत शुक्रवार को दो बड़े उद्योगों की नींव रखी गई है। यह नींव भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के तहत हुई है। यह दोनों उद्योग बॉयल्ड राइस व राइस ब्रान सॉल्वेंट होगा। जिसकी भूमि पूजन किया गया। इसकी जानकारी एथोनाॅल कंपनी के सीएमडी सह उधोगपति अजय सिंह ने दिया।

दोनों उद्योग लगभग 170 करोड़ रुपए की लागत से होगी शुरु, इलाके को लोगों को मिलेगी रोजगार
केटी न्यूज़। नावानगर
स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की पहचान जल्द ही औद्योगिक हब से होगी। इससे क्षेत्र के लोगों को बेहतर रोजगार मिलने की उम्मीद है। इसी कड़ी के तहत शुक्रवार को दो बड़े उद्योगों की नींव रखी गई है। यह नींव भारत प्लस ग्रुप ऑफ इंडस्ट्री के तहत हुई है। यह दोनों उद्योग बॉयल्ड राइस व राइस ब्रान सॉल्वेंट होगा। जिसकी भूमि पूजन किया गया। इसकी जानकारी एथोनाॅल कंपनी के सीएमडी सह उधोगपति अजय सिंह ने दिया।
उन्होंने बताया कि 350 टन प्रति दिन बॉयल्ड राइस का उत्पादन करने वाले एवं 400 टन प्रति दिन राइस ब्रान सॉल्वेंट का उत्पादन करने वाले प्लांट होगा। दोनों उद्योग को शुरु 170 करोड़ रुपए की लागत आएगी। उन्होंने बताया कि 350 टन प्रति दिन उत्पादन वाला उसना राइस मिल के निर्माण में 80 करोड़ की लागत आएगी। जबकि 400 टन राइस ब्रान सॉल्वेंट प्लांट एवं रिफाइनरी राइस ब्रान तेल को बनाने वाले प्लांट की लागत 90 करोड़ आनी है।
दोनों प्लांट के प्रोडक्शन का लक्ष्य मार्च 2026 रखा गया है। उन्होंने बताया कि इस उद्योग के लगने से न केवल चावल और राइस ब्रान रिफाइन का उत्पादन होगा बल्कि इलाके के लोगों को रोजगार के भी सुंदर अवसर मिलेंगे। कहा मेरी कोशिश है कि उद्योग में स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार दिया जाए। जिससे बिहार से हर साल होने वाले पलायन पर रोक लगाया जा सके। उन्होंने बताया कि दोनों प्लांट में बहुत ही अत्याधुनिक मशीन लगाई जाएगी।
जो बिहार में अपने आप में अनोखा होगा और इस प्लांट से उच्च गुणवत्ता वाले चीजों का उत्पादन होगा । उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में और कई क्षेत्रों में निवेश करने की योजना है। जिससे बड़े पैमाने पर रोजगार और उत्पादन का सृजन किया जा सके। इधर भूमि पूजन उद्योगपति अजय सिंह के बड़े पुत्र विशाल सिंह के द्वारा किया गया।
इस मौके पर भारत प्लस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड की डायरेक्टर श्रीमती रेखा सिंह, भारत प्लस एथनॉल प्राइवेट लिमिटेड के जीएम अजीत शाही, एजीएम अमरेश पांडेय, पेप्सी के एजीएम मुकेश कुमार, एच आर नवीन मिश्रा, सीबीएगरो मिथिलेश चौबे समेत अन्य कई लोग मौजूद थे।