संदिग्ध परिस्थिति में नवविवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप लगा रहे है मायके वाले
एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बरहना गांव की है। मृतका की पहचान स्थानीय गांव निवासी चंदन कुमार यादव के 24 वर्षीय पत्नी शोभा कुमारी के रूप में हुई है। दोनों की शादी दो वर्ष पहले चन्दन हुई थी। मृतका मूल रूप से धनसोई थाना क्षेत्र के बभनवलिया गांव की रहने वाली थी।

केटी न्यूज/बक्सर
एक नवविवाहिता की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है। घटना इटाढ़ी थाना क्षेत्र के बरहना गांव की है। मृतका की पहचान स्थानीय गांव निवासी चंदन कुमार यादव के 24 वर्षीय पत्नी शोभा कुमारी के रूप में हुई है। दोनों की शादी दो वर्ष पहले चन्दन हुई थी। मृतका मूल रूप से धनसोई थाना क्षेत्र के बभनवलिया गांव की रहने वाली थी।
मृतका के पिता पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की हत्या दहेज के लिए की गई है। पप्पू यादव के अनुसार, शुक्रवार दोपहर ससुराल पक्ष की ओर से फोन कर बताया गया कि शोभा की तबीयत बिगड़ गई है और उसे सदर अस्पताल लाया जा रहा है। लेकिन जब वे वहां पहुंचे तो डॉक्टरों ने शोभा को मृत घोषित कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही मायके पक्ष के लोग इटाढ़ी थाने पहुंचे और हत्या की आशंका जताते हुए केस दर्ज कराने की मांग की। पुलिस ने तत्काल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और साक्ष्य संकलन के लिए एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम को भी बुला लिया।
इटाढ़ी थानाध्यक्ष सोनू कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और परिजनों के आरोपों को गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह मामला आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन मौत के सही कारण का खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखकर मामले की छानबीन कर रही है।