पुराना भोजपुर मध्य विद्यालय में छात्र की पिटाई के बाद उग्र हुए अभिभावक, जमकर काटा बवाल

पुराना भोजपुर मध्य विद्यालय में अभिभावकों व शिक्षकों के बीच टकराव की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरूवार को भी एक छात्र की पिटाई के बाद उग्र अभिभावकों ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान शिक्षक विद्यालय के मुख्य गेट में ताला जड़ खुद को सुरक्षित किए। बाद में घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची नया भोजपुर थाने की पुलिस ने आक्रोशित अभिभावकों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा शिक्षक को दुबारा किसी छात्र को इस कदर बेरहमी से नहीं पिटने की नसीहत दी।

पुराना भोजपुर मध्य विद्यालय में छात्र की पिटाई के बाद उग्र हुए अभिभावक, जमकर काटा बवाल

-- पुलिस के हस्तक्षेप के बाद शांत हुआ मामला, छात्रा की पिटाई के आरोप में शिक्षक ने छात्र की बेरहमी से कर दी थी पिटाई

केटी न्यूज/डुमरांव

पुराना भोजपुर मध्य विद्यालय में अभिभावकों व शिक्षकों के बीच टकराव की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरूवार को भी एक छात्र की पिटाई के बाद उग्र अभिभावकों ने जमकर हंगामा मचाया। इस दौरान शिक्षक विद्यालय के मुख्य गेट में ताला जड़ खुद को सुरक्षित किए। बाद में घटना की जानकारी मिलने पर पहुंची नया भोजपुर थाने की पुलिस ने आक्रोशित अभिभावकों को समझा बुझाकर शांत कराया तथा शिक्षक को दुबारा किसी छात्र को इस कदर बेरहमी से नहीं पिटने की नसीहत दी।

मिली जानकारी के अनुसार बुधवार को विद्यालय में पांचवी कक्षा का एक छात्र कृष्णा कुमार ने किसी छात्रा की पिटाई कर दी थी। छात्रा की शिकायत पर बुधवार को शिक्षक ने उक्त छात्र को बुलवाया, लेकिन वह छात्र भाग खड़ा हुआ। जिसके बाद गुरूवार को विद्यालय पहुंचते ही शिक्षक ने उक्त छात्र की जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद रोता-विलखता छात्र अपने घर पहंुचा तथा अपनी मां तथा अन्य स्वजनों को इस घटना की जानकारी दी।

इसके बाद आक्रोशित परिजन विद्यालय पहुंचे, लेकिन उनके आक्रोश को देखते हुए विद्यालय प्रबंधन ने मुख्य गेट में ताला जड़ दिया तथा स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस के पहुंचने के पहले करीब आधा घंटा तक मध्य विद्यालय के मुख्य गेट के पास परिजन तथा ग्रामीण हंगामा करते रहे। इसके बाद पहुची पुलिस ने अभिभावकों तथा शिक्षकों के साथ कार्यालय में वार्ता कर दोनों पक्षों को समझाया।

पुलिस ने एक तरफ अभिभावकों को इस तरह विद्यालय में हंगामा नहीं करने को कहा वहीं शिक्षकों को भी छात्रों की बेरहमी से पिटाई के बजाय बड़ी गलती पर अभिभावक या पुलिस को सूचना देने की बात कही। इस दौरान करीब एक घंटे तक विद्यालय में उहापोह की स्थिति बनी रही।

अभिभावकों का कहना था कि शिक्षक को कानून हाथ में नहीं लेना चाहिए था। यदि छात्र ने गलती की थी तो इसकी सूचना विद्यालय शिक्षा समिति या अभिभावक को देना चाहिए था। अभिभावकों का आरोप था कि ऐसी घटनाओं से छात्र कंुठा का शिकार होते है। गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व भी इस विद्यालय में अभिभावकों व शिक्षको के बीच विवाद हुआ था। 

बयान

मामल की जानकारी मिली है। इसकी जांच करवाई जाएगी तथा दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षक के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। - सुधांशु कुमार, बीईओ, डुमरांव